Dilip Ghosh: 61 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष, रिंकू मजूमदार संग लिए सात फेरे; सीएम ममता ने दी बधाई
बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार शाम रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लिए। साधारण तरीके से उन्होंने न्यूटाउन स्थित फ्लैट में बंगाली रीति-रिवाज अपनी शादी की। दिलीप घोष और रिंकू मजुमदार की शादी की चर्चा चारों ओर की जा रही है। दोनों की शादी में सगे-संबंधी व करीबी ही केवल शामिल हुए। सीएम ममता ने बीजेपी नेता को शुभकामनाएं दीं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार शाम रिंकू मजूमदार के साथ विवाह बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने न्यूटाउन स्थित फ्लैट में बंगाली रीति-रिवाज के साथ सादगी से ब्याह रचाया।
विवाह में सगे-संबंधी व उनके कुछ करीबी लोग शामिल हुए। दिलीप घोष ने सफेद कुर्ता-पायजामा तो उनकी दुल्हन रिंकू ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिलीप घोष को विवाह की बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेजा है।
बीजेपी नेताओं ने दिलीप घोष को दी शुभकामनाएं
शुक्रवार सुबह बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य, पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेता सुनील बंसल व मंगल पांडे, पूर्व सांसद लाकेट चटर्जी समेत अन्य ने दिलीप घोष के घर जाकर उन्हें वैवाहिक जीवन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। वहीं, कुछ तृणमूल नेताओं ने चुटकी ली तो कुछ ने तंज भी कसा।
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि दिलीप घोष अब विवाह के बंधन में बंध गए हैं। अब मांसपेशियों का जोर दिखाने से नहीं चलेगा बल्कि पत्नी की बात सुनकर रहना होगा, तभी वैवाहिक जीवन सफल हो पाएगा।
टीएमसी नेताओं ने कसा तंज
वहीं, तृणमूल विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि वे दिलीप घोष को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उनसे यह भी उम्मीद करती हूं कि वे अब महिलाओं का सम्मान करना सीखेंगे। महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे।
वहीं तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि अब समझ में आया कि दिलीप घोष प्रात: भ्रमण के लिए इको पार्क क्यों जाते थे। कहा जा रहा है कि प्रात: भ्रमण के दौरान ही दिलीप घोष की रिंकू से नजदीकियां बढ़ी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।