घर बैठे मंगाते हैं पार्सल तो हो जाएं सावधान, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ जाएंगे पैसे; समझिए पूरा मामला
साइबर फ्रॉड DHL कूरियर कंपनी के नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी इस कूरियर कंपनी की सर्विस लेते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि कि उन्हें डीएचएल कूरियर कंपनी के नाम से उनके सामान के कूरियर संबंधित मैसेज आ चुके हैं। मैसेज में उन्हें QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल लेन-देन बढ़ने से साइबर फ्रॉड के भी मामले तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला डीएचएल (DHL) इंटरनेशनल कूरियर सर्विसेज से जुड़ा हुआ है। साइबर फ्रॉड इस कूरियर कंपनी के नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी इस कूरियर कंपनी की सर्विस लेते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इस घोटाले की रिपोर्ट आयरलैंड, सिंगापुर और भारत तक से सामने आई है। इस घोटाले की सबसे बुरी बात यह है कि धोखेबाजों ने DHL द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शैली, फॉन्ट, टोन, भाषा और यहां तक कि पीले रंग की सटीक छाया की नकल करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
क्या है QR कोड धोखेधाड़ी?
कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि कि उन्हें डीएचएल कूरियर कंपनी के नाम से उनके सामान के कूरियर संबंधित मैसेज आ चुके हैं। मैसेज में उन्हें QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद यूजर एक फर्जी डीएचएल कूरियर कंपनी की साइट पर पहुंच जाते हैं। फिर उनसे कहा जाता है कि अगर उन्हें सामान की डिलीवरी चाहिए तो उन्हें बिल नंबर आदी कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। वहीं, कूरियर को रीशेड्यूल करने के लिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा।
इतना ही नहीं फ्रॉड करने वाले अपराधी लोगों के फोन पर मैसेज भी भेजते हैं। मैसेज में लिखा होता है कि आपका कूरियर प्रोसेसिंग हो रहा है। फिर एक लिंक होती है, जिसे क्लिक करने को कहा जाता है। लोगों को डर है कि अपराधी उन्हें वित्तीय चोट पहुंचा सकते हैं।
कंपनी ने जारी किए कुछ दिशा-निर्देश
- इन शिकायतों को कंपनी ने गंभीरता से लिया है। कई देशों में कंपनी ने इस मामले को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
- कंपनी ने जानकारी दी कि जो लोग हमारी कंपनी की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर उन्हें ऐसे मैसेज आते हैं तो वो जरूर जांच करें कि लिंक में कंपनी की आधिकारिक डोमेन 'dhl.com' है या नहीं। कभी भी किसी अनजान QR कोड को स्कैन न करें।
- याद रखें कि DHL कभी भी डिलीवरी को फिर से व्यवस्थित करने के लिए पैसे नहीं लेती है, इसलिए यदि आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाता है तो आप जान लें कि यह नकली है और असली DHL वेबसाइट नहीं है।
- अगर आपको कभी मिस्ड डिलीवरी नोट मिलती है, तो आधिकारिक कूरियर वेबसाइट पर जाएं और सबसे पहले वेबिल नंबर चेक करें। अगर यह असली डिलीवरी है तो आप इसकी जानकारी देख सकते हैं, हालांकि, अगर यह धोखाधड़ी है तो आपको पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Digital Arrest: साइबर ठगी से खुद को कैसे बचाएं? अपनाएं ये 7 आसान टिप्स; हड़पी हुई रकम भी आ सकती है वापस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।