Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक विधान परिषद के उप सभापति धर्मेगौड़ा की ट्रेन की पटरी पर मिली लाश, सुसाइड नोट बरामद

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 01:23 PM (IST)

    जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबरें चौंकाने वाली है। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य का नुकसान है।

    Hero Image
    कर्नाटक विधान परिषद के उप सभापति धर्मेगौड़ा की ट्रेन की पटरी पर मिली लाश, सुसाइड नोट बरामद

    बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा मंगलवार सुबह कर्नाटक के चिक्कामगलुरु के कदूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। शव के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। धर्मेगौड़ा के शव को आगे की जांच के लिए शिमोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। आईजीपी वेस्ट ने कहा है, 'मामले की जांच चल रही है। साइट से एक नोट बरामद हुआ है, लेकिन इसमें क्या है, इसका विवरण नहीं दे सकते।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेगौड़ा के सुसाइड पर जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'यह एक राजनीतिक हत्या है जो आज हुई है। उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है, इस बारे में जल्द से जल्द सच्चाई सामने आनी चाहिए।'

    जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबरें चौंकाने वाली है। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य का नुकसान है।'

    बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले, कर्नाटक विधान परिषद में तो हद ही हो गई थी। उपाध्यक्ष धर्मेगौड़ा को एमएलसी जबरन उठाकर सदन से बाहर ले गए और दरवाजा बंद कर दिया। इसपर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने इस घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'कुछ MLC ने विधान परिषद के उपाध्यक्ष को जबरन कुर्सी से हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच होगी।'

    वहीं, कांग्रेस ने भाजपा और जेडीएस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा, 'भाजपा और जेडीएस ने चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया, जिसके लिए सदन की तरफ से आदेश नहीं दिया गया था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह के असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस की तरफ से पहले उसे कुर्सी से हटाने को कहा गया था। बाद में हमें उन्हें खुद वहां से हटाना पड़ा।'