Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मस्थल मामला: एक्टिविस्ट से क्या है शिकायतकर्ता का कनेक्शन? पुलिस को बताया दिल्ली ट्रिप का सच

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    धर्मस्थल मंदिर परिसर में मानव कंकालों का रहस्य उजागर करने वाले शिकायतकर्ता सीएन चिन्नय्या ने दिल्ली यात्रा और एक्टिविस्ट टी.जयंत से संबंधों पर बात की। एसआईटी उन्हें निरीक्षण के लिए घटनास्थल ले गई। मास्क मैन नामक शिकायतकर्ता ने पुलिस को अन्य कार्यकर्ता गिरीश मत्तेन्ननवर और सलीम के घर का पता बताया। जयंत ने कहा कि वे सजा के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

    Hero Image
    धर्मस्थल मामले में बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। धर्मस्थल मंदिर परिसर में मानव कंकालों का रहस्य खोलने वाले शिकायतकर्ता सीएन चिन्नय्या ने दिल्ली जाने से लेकर एक्टिविस्ट टी.जयंत के साथ अपने कनेक्शन पर चुप्पी तोड़ी है। केस की जांच कर रही SIT चिन्नय्या को निरीक्षण के लिए 'महाजर'(घटनास्थल) लेकर पहुंची थी। चिन्नय्या ने दावा किया है कि उसका कुछ कार्यकर्ताओं के साथ संबंध था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाजर में कई घंटों की पड़ताल के बाद SIT ने 'मास्क मैन' नामक शिकायतकर्ता को CID के पास भेज दिया है। मास्क मैन ने पुलिस को एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश मत्तेन्ननवर और तमिलनाडु में स्थित सलीम के घर का पता बताया। साथ ही पुलिस ने कार्यकर्ता टी.जयंत के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया था।

    क्या है पूरा मामला?

    टी.जयंत के अनुसार, मास्क मैन लगभग डेढ़ साल पहले एक कंकाल की खोपड़ी लेकर उनसे मिलने पहुंचा था। मृतकों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से टी.जयंत ने मास्क मैन को खाना और रहने के लिए छत दी। इसी बीच जयंत, मास्क मैन, गिरीश और सुजाता भट के साथ किराए की कार में दिल्ली भी गया था।

    पड़ोसियों को है शक

    जयंत का कहना है कि अगर यह अपराध है तो मैं सजा पाने के लिए तैयार हूं। मगर, मुझे SIT की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है। वहीं, पड़ोसियों का आरोप है कि जयंत बेंगलुरु में ड्रग्स सप्लाई करता, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई। मगर, पुलिस ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, जयंत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकी गिरफ्तार, गोला-बारूद समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

    यह भी पढ़ें- Photos: कहीं बादल फटा, तो कहीं लैंडस्लाइड... प्राकृतिक आपदा के आगे इंसान बेबस; कश्मीर से पंजाब तक सब पानी-पानी

    comedy show banner