Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकी गिरफ्तार, गोला-बारूद समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:05 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने दो आतंकवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार तारिक शेख और रियाज अहमद को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। उनकी सूचना पर दो असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने शेख के घर पर छापा मारकर उसे अहमद के साथ गिरफ्तार किया और जलियां गांव में उसके किराए के मकान से हथियार जब्त किए।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हथियारों के साथ दो आतंकवादी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। रविवार को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में हथियारों के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि छापामारी के दौरान आजमाबाद के तारिक शेख और चैंबर गांव के रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी निशानदेही पर दो असॉल्ट राइफलें और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने आजमाबाद स्थित शेख के घर पर छापा मारा और उसे उसके साथी अहमद के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद, पुलिस टीम ने जलियां गांव में शेख के किराए के मकान पर छापा मारा और हथियार जब्त कर लिए।

    (समाचार एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)