Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India के खिलाफ DGCA का एक्शन, इन कमियों पर 4 कारण बताओ नोटिस किए जारी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    विमानन नियामक डीजीसीए ने एअर इंडिया को विभिन्न उल्लंघनों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस केबिन क्रू के आराम ड्यूटी मानदंडों प्रशिक्षण नियमों और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित उल्लंघनों के लिए जारी किए गए हैं। एअर इंडिया ने नियामक को कुछ स्वैच्छिक खुलासे किए थे जिसके बाद डीजीसीए ने ये कदम उठाया है।

    Hero Image
    DGCA Notice to Air India एअर इंडिया को नोटिस जारी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। DGCA Notice to Air India विमानन नियामक डीजीसीए ने एअर इंडिया पर एक्शन लिया है। कंपनी द्वारा कई नियमों के उल्लंघन करने पर ये नोटिस जारी किए गए हैं। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से डीजीसीए एक्शन मोड में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण नोटिस किए गए जारी

    केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी मानदंडों, केबिन क्रू प्रशिक्षण नियमों और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित विभिन्न उल्लंघनों के लिए नियामक ने चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

    एअरलाइन द्वारा नियामक को कुछ स्वैच्छिक खुलासे किए जाने के एक महीने बाद यह जानकारी दी गई है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि ये कारण बताओ नोटिस 20 और 21 जून को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एअरलाइन द्वारा किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर 23 जुलाई को जारी किए गए।

    एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, 

    हमें नियामक से एअर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित ये नोटिस प्राप्त होने की जानकारी है। हम निर्धारित अवधि के भीतर इन नोटिसों का जवाब देंगे। हम अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया द्वारा 20 जून को किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें कम से कम चार अल्ट्रा लॉन्ग हॉल उड़ानों के संबंध में केबिन क्रू ड्यूटी और आराम नियमों का उल्लंघन शामिल है।