Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana में एक भक्त ने भगवान बालाजी को सोने की जरी वाली साड़ी की दान, कीमत 45 हजार रुपये

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 11:19 AM (IST)

    Telangana News माचिस की डिब्बी में फिट हो सकने वाली नल्ला विजय द्वारा भेंट की गई ये साड़ियां आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी के माध्यम से भेंट की गईं हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    Telangana में एक भक्त ने भगवान बालाजी को सोने की जरी वाली साड़ी की दान

    तिरुपति, एजेंसी।  तेलंगाना के एक भक्त ने तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी और तिरुचनूर सर पद्मावती देवी मंदिर में दो अनूठी साड़ियां भेंट कीं, जिनमें से एक में सोने की जरी (महीन धागा) जड़ा हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माचिस की डिब्बी में फिट हो सकने वाली नल्ला विजय द्वारा भेंट की गई ये साड़ियां आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी के माध्यम से भेंट की गईं। अधिकारी ने रविवार को एक बयान में कहा कि श्रद्धालु ने तिरुपति के श्री पद्मावती विश्राम गृह में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को साड़ियां भेंट कीं।

    साड़ी की कीमत लगभग 45,000 रुपये

    अधिकारी ने कहा, 'श्रीवरु को भेंट की गई साड़ी की कीमत लगभग 45,000 रुपये है, जबकि अम्मावरु को दान की गई साड़ी की बुनाई में 5 ग्राम सोने की जरी है।'

    इस बीच, टीटीडी तिरुपति मंदिर का प्रशासन है जिसने रविवार शाम को वोंटीमिट्टा श्री कोदंडाराम मंदिर में वार्षिक पुष्पायगम, फूलों की रस्म का आयोजन किया। श्री सीता लक्ष्मण समता श्री रामचंद्र स्वामी के देवताओं को पुष्प स्नान में सुगंधित पत्तियों की छह किस्मों सहित 11 किस्मों को शामिल करते हुए लगभग 2.5 टन फूल चढ़ाए गए।

    इसके अलावा, रेड्डी ने टीटीडी अधिकारियों को दिसंबर तक बाल चिकित्सा अस्पताल की सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

    अगरबत्ती के कार्य स्थल का भी किया निरीक्षण 

    उन्होंने तिरुपति में बच्चों के अस्पताल के निर्माण कार्य और एसवी गोशाला में फीड मिक्सिंग प्लांट और अगरबत्ती (अगरबत्ती) की दूसरी इकाई के कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया।

    नए फीड मिक्सिंग प्लांट के साथ, मुख्य सचिव ने देखा कि टीटीडी मवेशियों को अपना दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए बेहतर चारा प्राप्त होगा, जबकि दूसरी अगरबत्ती इकाई अगरबत्ती की बढ़ती सार्वजनिक मांग को पूरा करने में मदद करेगी।

    रेड्डी ने दो हृदय प्रत्यारोपण के अलावा बाल चिकित्सा अस्पताल में 1,300 दिल की सर्जरी करने के लिए श्रीनाथ रेड्डी के नेतृत्व वाली डॉक्टरों की टीम की सराहना की।