'हमने पाकिस्तानी मिराज मार गिराया', सेना ने शेयर किया वीडियो; कहा- आसमान में किया दुश्मन का सफाया
ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजी सामने आए और उन्होंने कई खुलासे किए। प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में पाकिस्तानी मिराज का मलबा देखा जा सकता है। भारतीय सेना ने वीडियो शेयर करते हुए बताया हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का फाइटर जेट मार गिराया है। आसमान में ही हमने दुश्मन को नष्ट कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है। ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजी सामने आए और उन्होंने कई नए खुलासे किए। प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में पाकिस्तानी मिराज का मलबा देखा जा सकता है। भारतीय सेना ने बताया, हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का फाइटर जेट मिराज मार गिराया है।
भारतीय सेना ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी इसलिए 7 मई को केवल हमने आतंकवादी ठिकानों पर अटैक किया था लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपनी लड़ाई बना लिया। अब जो हुआ है उसके लिए वो खुद जिम्मेदार है। भारतीय सेना ने आगे बताया, हमने आसमान में ही दुश्मन का सफाया किया।
आकाशे शत्रुन् जहि I
Destroy the Enemy in the Sky.#PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor#JusticeServed #IndianArmy@IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/vO28RS0IdE
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 12, 2025
'आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बोलते हुए एयर मार्शल एके भारती ने कहा,
'हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं। एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा है।
एके भारती ने आगे कहा, 'शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम को तैयार करना और उसे चलाना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजट और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है।'
'लंबी दूरी की मिसाइल को भी हमने मार गिराया'
एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना की ओर से निशाना बनाए गए अन्य टारगेटों की फोटो भी पेश कीं। उन्होंने कहा- चीन की PL-15 मिसाइल को हमने मार गिराया। इसके टुकड़े हमारे पास उपलब्ध हैं। एक लंबी दूरी की मिसाइल को भी हमने मार गिराया।
#WATCH | Delhi | Air Marshal AK Bharti presents the composite picture of targets engaged by the Indian Air Force during #OperationSindoor pic.twitter.com/hBNJAFyLTD
— ANI (@ANI) May 12, 2025
'पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका'
वहीं, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।