Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्र पढ़े, पैरों से कुचला... शादी के लिए बेताब 4 महिलाओं ने 16 दिन के बच्चे की चढ़ा दी बलि!

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 08:24 PM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर में चार महिलाओं ने अपने 16 दिन के भतीजे को पैरों से कुचलकर मार डाला। उनका मानना था कि ऐसा करने से उनकी शादी हो जाएगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं मंत्रोच्चार करती दिख रही हैं। बच्चे के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जोधपुर में अंधविश्वास ने ली मासूम की जान।

    जागरण संवाददाता, जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में 17 दिन के नवजात की हत्या उसकी मौसियों द्वारा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मौसियों ने अंधविश्वास के चलते नवजात की हत्या कर दी। नवजात के पिता और दादा का आरोप है कि बच्चे की मौसियां उनका भरा - पूरा परिवार देख ईष्र्या करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता का आरोप है कि बच्चे की मां की चार बहनों ने पहले नवजात के हाथ- पांव तोड़े, उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने पिता द्वारा एफआइआर दर्ज कराए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है और चार आरोपित महिलाओं को हिरासत में लिया है।

    मौसी पर हत्या नवजात की हत्या का आरोप

    एयरपोर्ट थाना अधिकारी रामकृष्ण ने बताया कि हमें महात्मा गांधी अस्पताल से एक नवजात की हत्या किए जाने को लेकर सूचना मिली थी। मां सुमन और पिता पूनाराम ने नवजात की हत्या का आरोप अपनी बहनों पर लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपित चार महिलाएं जोकि नवजात की मौसी हैं, उन्हें हिरासत में लिया है। शहर के नेहरू कालोनी निवासी पूनाराम ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन ने गत 24 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था।

    शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसके पास सुमन का फोन आया था कि उसकी बहनों रामेश्वरी , ममता गीता और मंजू ने उसके बच्चे को मार दिया है। वह बच्चे के शरीर पर चढ़ कर कूदी भी जिससे नवजात की हड्डियां टूट गईं। पूनाराम ने बताया कि उसने अपने इस दूसरे बेटे का नाम प्रत्यूष रखा था।

    ईर्ष्या के कारण मेरे पोते की हत्या कर दी- पूनाराम

    पूनाराम का आरोप है कि इसको लेकर उसकी सभी सालियां ईर्ष्या करती थीं। सुमन के परिवार में कुल सात भाई - बहन हैं। जिसमें से पांच बहनों की शादी नहीं हुई है। एक बड़ी बहन की शादी हो रखी है , लेकिन वह भी अपने मायके में रहती है। जबकि सुमन अपने ससुराल में रहती थी। इसको लेकर मायके में ईर्ष्या हो रखी थी। दादा राजूराम का भी आरोप है कि सुमन के घर वालो ने ले ईर्ष्यावश मेरे पोते की हत्या कर दी।

    सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    पूरे मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें की महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर बैठी है और कुछ मंत्र पढ़ रही है चारों तरफ मूंग बिखरे हुए हैं और बहनों ने शरीर पर हल्दी लगाई हुई है। चर्चा यह है कि विवाह के लिए यह एक प्रकार का टोटका किया गया है, जिसमें की एक मासूम की हत्या हो गई।

    यह भी पढ़ें: जोधपुर: बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, तीन लोगों की मौत और 8 घायल