Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु जल संधि निलंबित होने से दिल्ली को मिलेगा पर्याप्त पानी, मनोहर लाल बोले- डैम निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन से अगले एक से डेढ़ वर्ष में दिल्ली हरियाणा और राजस्थान को पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जाएगा। मनोहर लाल दिल्ली के नए ड्रेनेज मास्टर प्लान के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत भारत का जल पाकिस्तान चला जाता था।

    Hero Image
    सिंधु जल संधि निलंबित होने से दिल्ली को मिलेगा पर्याप्त पानी (फाइल फोटो)

     राज्य ब्यूरो, जागरण,नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन से अगले एक से डेढ़ वर्ष में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले डेढ़ वर्ष में यह जल दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध होगा

    मनोहर लाल दिल्ली के नए ड्रेनेज मास्टर प्लान के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत भारत का जल पाकिस्तान चला जाता था, लेकिन अब यह भारत में उपयोग किया जाएगा। अगले डेढ़ वर्ष में यह जल दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध होगा।

    हथनी कुंड बैराज के पास डैम बनाने का निर्णय लिया

    उन्होंने कहा कि मानसून में हिमाचल प्रदेश से अधिक जल आने पर हथनी कुंड बैराज से यमुना में जल डालना आवश्यक है, अन्यथा बैराज क्षतिग्रस्त हो जाएगा और दिल्ली में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसके समाधान के लिए हथनी कुंड बैराज के पास डैम बनाने का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही इसका काम शुरू होगा।

    कहा कि यमुना की सफाई और जल संकट को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में रेणुकाजी बांध परियोजना, उत्तराखंड में लखवार बांध परियोजना और उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश किशाऊ बांध परियोजना का काम पूरा होने से भी दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- TikTok पर अमेरिका-चीन में डील, चिनफिंग से बातचीत के बाद ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान