Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से राजस्थान-मुंबई और गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें रद, MP के रूट पर भी असर; जानिए कारण

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:00 PM (IST)

    दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 20 जुलाई से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। अजमेर मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कुछ के मार्ग बदले और कुछ आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। रद्द ट्रेनों में दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस इंदौर-दिल्ली सराय राजकोट-दिल्ली सराय शामिल हैं।

    Hero Image
    नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है (फोटो: जागरण)

    जेएनएन, अजमेर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल स्थित दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है, जिसके चलते अजमेर मंडल से संचालित कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन के अनुसार, इस कार्य के चलते कई ट्रेनें पूरी तरह रद, कुछ मार्ग परिवर्तित तथा कुछ आंशिक रूप से रद रहेंगी।

    पूरी तरह रद ट्रेनें (आंशिक रूप से दिल्ली सराय मार्ग से)

    12215/12216 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस: 23-28 जुलाई

    19337/19338 इंदौर-दिल्ली सराय: 20, 21, 27, 28 जुलाई

    20913/20914 राजकोट-दिल्ली सराय: 24-25 जुलाई

    20937/20938 पोरबंदर-दिल्ली सराय: 22, 24, 26, 28 जुलाई

    20983/20984 भुज-दिल्ली सराय: 25-26 जुलाई

    22949/22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय: 23-24 जुलाई

    22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय: 27 जुलाई

    मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

    इन ट्रेनों का संचालन पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली आदि वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा।

    12414/12915/12916 जम्मूतवी/साबरमती-दिल्ली

    14312/14321/14322 भुज-बरेली

    15715, 19270, 19565/66, 19601, 20940, 20963/64 समेत कुल 14 ट्रेनें

    आंशिक रूप से रद ट्रेनें

    12065/12066 अजमेर-दिल्ली शताब्दी: 21, 22, 23, 25, 26, 28 जुलाई को केवल अजमेर–दिल्ली कैंट तक ही चलेगी।

    20473/20474 दिल्ली सराय–उदयपुर एक्सप्रेस: 20 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: 21 से 27 जुलाई तक रद रहेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट

    comedy show banner
    comedy show banner