Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह एक झूठा मामला है...' BRS नेता के कविता को नहीं मिली राहत, 26 मार्च तक बढ़ी ईडी की रिमांड

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 23 Mar 2024 01:25 PM (IST)

    एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता (BRS K Kavitha) के कविता को राहत नहीं मिली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ा दी है। इस बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में BRS एमएलसी के.कविता ने मीडिया से कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है। हम इसे अदालत में लड़ने जा रहे हैं। यह एक राजनीतिक मामला है।

    Hero Image
    BRS नेता के कविता को नहीं मिली राहत (Image: ANI)

    एएनएआई, नई दिल्ली। एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता को राहत नहीं मिली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ा दी है। दरअसल, 22 मार्च को सप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया। उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में शामिल होने के लिए ईडी ने गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक राजनीतिक मामला है

    इस बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में BRS एमएलसी के. कविता ने मीडिया से कहा कि 'यह एक अवैध गिरफ्तारी है। हम इसे अदालत में लड़ने जा रहे हैं। यह एक राजनीतिक मामला है, एक मनगढ़ंत मामला है, एक झूठा मामला है। हम इससे लड़ रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, वे बार-बार वही बातें पूछ रहे हैं।'

    ED की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

    बता दें कि 46 वर्षीय कविता को संघीय मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। के कविता द्वारा दायर एक रिट याचिका पर शीर्ष अदालत ने ईडी को नोटिस जारी किया है, जिसमें दिल्ली शराब नीति मामले के संबंध में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में जाने का निर्देश दिया।

    न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि लोग सिर्फ इसलिए जमानत के लिए शीर्ष अदालत से सीधे संपर्क नहीं कर सकते क्योंकि वे राजनेता हैं या ऐसा करने में सक्षम हैं।

    यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता कविता पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी को लेकर वकील ने अदालत में कही ये बड़ी बात

    यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: ईडी ने BRS नेत्री कविता, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर किया बड़ा दावा, कहा 100 करोड़ 'आप' को दिए

    comedy show banner