Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: 'क्या SC ने नहीं लगाया पटाखों पर प्रतिबंध', लुटियंस दिल्ली में आतिशबाजी पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 02:16 PM (IST)

    Delhi Pollution दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई। सोमवार सुबह दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में आसमास पर धुंध की चादर दिखाई दी। हालांकि अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कई शहरों में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लुटियंस दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर सवाल उठाए।

    Hero Image
    Delhi Pollution: 'क्या SC ने नहीं लगाया पटाखों पर प्रतिबंध', लुटियंस दिल्ली में आतिशबाजी पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

    एएनआई, नई दिल्ली। दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर पाबंदी के बावजूद पटाखे फोड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात यह रहे कि सोमवार सुबह दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में आसमास पर धुंध की चादर दिखाई दी। हालांकि, अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कई शहरों में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।

    मनीष तिवारी ने पटाखे फोड़ने पर उठाए सवाल

    मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लुटियंस दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर सवाल उठाए।

    उन्होंने कहा, 'लुटियंस दिल्ली में दिवाली की रात दो बजे तक सभी तरह के पटाखों का इस्तेमाल किया गया। इसमें फुलझड़ियां, बम, रॉकेट और दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले अन्य पटाखे फोड़े गए। क्या सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया?'

    यह भी पढ़ें- Delhi AQI: 'दिल्ली पर गर्व' दिवाली की आतिशबाजी पर बोले कपिल मिश्रा, भड़के TMC सांसद ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

    प्रतिबंध का खुलेआम उल्लंघन किया गया- मनीष तिवारी

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह साफ है कि प्रतिबंध का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। अगर आप भारत के अलग-अलग शहरों के AQI का स्तर देखेंगे तो वे बहुत खतरनाक श्रेणी में था। यह विडंबना है कि जो देश चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन कर सकता है, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नियंत्रित या लागू नहीं कर सकता।

    TMC सांसद साकेत गोखले ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

    इससे पहले TMC सांसद साकेत गोखले ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र के माध्यम से दिवाली की रात दिल्ली में पटाखा फोड़ने के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी मांगी थी। गोखले ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद कई बीजेपी सांसद और मंत्रियों ने पटाखे जलाए थे।

    यह भी पढ़ें- Pollution: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों की बिगड़ी आबोहवा, एक्‍सपर्ट ने अचानक प्रदूषण बढ़ने के पीछे की बताई ये वजह