Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AQI: 'दिल्ली पर गर्व' दिवाली की आतिशबाजी पर बोले कपिल मिश्रा, भड़के TMC सांसद ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 11:13 AM (IST)

    दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की। इस घटना पर नेताओं की बंटी हुई प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली वालों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर खुशी जाहिर की। वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने भाजपा सांसदों और मंत्रियों पर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर पटाखे फोड़ने का आरोप लगाए।

    Hero Image
    भाजपा नेता ने दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर जताई खुशी तो टीएमसी सांसद ने जताई नाराजगी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Air Pollution। पिछले कुछ सालों से दिवाली के अगले दिन दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह आतिशबाजी और पटाखों का प्रदूषण है।

    साल 2018 में सुप्रीम ने आदेश दिया था कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन रहेगा। हालांकि, हर साल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को दिवाली के दिन धुएं में उड़ा दिया जाता है। इस साल भी दिवाली में दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये आजादी और लोकतंत्र की आवाज: कपिल मिश्रा

    इस घटना पर नेताओं की बंटी हुई प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली वालों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,"ये आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं। दिल्ली पर मुझे गर्व है। ये प्रतिरोध की आवाजें हैं, आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं। लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली।"

     

    टीएमसी सांसद साकेत गोखले बोले- भाजपा नेताओं ने फोड़े पटाखे

    दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने भाजपा सांसदों और मंत्रियों पर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर पटाखे फोड़ने का आरोप लगाया है।

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"पिछले 6 घंटों की लगातार आतिशबाजी के लिए दिल्ली (विशेषकर भाजपा सांसदों और मंत्रियों) को धन्यवाद। ब सत्ताधारी दल के नेता ही राजधानी के इसका उल्लंघन कर रहे हों तो 'प्रतिबंध' का मतलब समझ में नहीं आता। उन्होंने आगे लिखा, दिल्ली में एक्यूआई वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 पहुंच गया है।"

    वहीं, उन्होंने दिल्ली पुलिस मुख्यालय को यह विवरण देने के लिए लिखा है कि कल रात पटाखों के उपयोग के कितने मामले दर्ज किए गए और क्या कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें: Pollution: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों की बिगड़ी आबोहवा, एक्‍सपर्ट ने अचानक प्रदूषण बढ़ने के पीछे की बताई ये वजह

    दिल्ली में  फिर बिछ गई प्रदूषण की चादर

    दिवाली के मौके पर दिल्लीवासियों द्वारा पटाखा फोड़ने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा काफी बिगड़ चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 300 पर आ गया है।

    आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव होने की पूरी संभावना है।

    प्रदूषण को रोकने के लिए सख्ती की जरूरत: सीएसई

    सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट (CSE) के पॉल्‍यूशन कंट्रोल यूनिट के विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय ने जानकारी दी कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। पटाखे फोड़ने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है और हवा भी थम गई है।

    उन्होंने आगे जानकारी दी कि दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण आसमान में धुंध की चादर छा गई है और हवा की गति धीमी हो रही है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। अभी हमें प्रदूषण को रोकने के लिए सख्ती की जरूरत है, ताकि पूरी योजना को बनाकर शहर में लागू किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Delhi AQI Today: दिवाली बाद फूली दिल्ली की सांस; NCR में फिर बिछ गई प्रदूषण की चादर, जहरीली हो गई हवा