Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AQI Update: नवंबर के अंत में भी नहीं थम रहा प्रदूषण का प्रकोप, 400 के पार AQI; बिहार के पॉल्यूशन लेवल ने चौंकाया

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:31 AM (IST)

    Delhi Pollution Update मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि शनिवार को हवा की गति काफी कम रहेगी जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखा जा सकता है। हालांकि 26 नवंबर को प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ सकता है। आज दिल्ली का एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था। बिहार की राजधानी पटना का एक्यूआई देश में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ।

    Hero Image
    बिहार के एक्यूआई ने दिल्ली और यूपी को पछाड़ा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। India AQI Update: नवंबर महीने का अंत होने वाला है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से किसी तरह की राहत नजर नहीं आ रही है। आज भी कई शहरों का एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में भी हवा जहरीली बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 26 नवंबर को हाता और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं, लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में बदरा बरस सकती है। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी।

    दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार AQI

    दिल्ली सुबह 5 बजे ओवरऑल एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था। इसके अलावा, आनंद विहार में 460, बवाना में 468, पूसा में 408, लोधी रोड पर 373, एयरपोर्ट T3 पर 423, आर के पुरम में एक्यूआई 430 रहा। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे एक्यूआई 415 रहा था।

    इसके साथ ही, एनसीआर में भी लोग साफ हवा में सांस लेने को तरस गए हैं। नोएडा में एक्यूआई 396, ग्रेटर नोएडा में 401, गाजियाबाद में 424, फरीदाबाद में 427 और गुरुग्राम में एक्यूआई 343 रहा।

    नीचे दिया गया डेटा 25 नवंबर की सुबह 9 बजे का है।

    क्या है प्रमुख शहरों का हाल?

    शहर AQI
    दिल्ली 451
    पटना 392
    लखनऊ 312
    इंदौर 174
    भोपाल 250
    मुंबई 130
    हैदराबाद 90

    सबसे प्रदूषित शहर

    शहर AQI
    पटना, बिहार 716
    गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 714
    बेगुसराय, बिहार 610
    मेरठ, उत्तर प्रदेश 577
    फरीदाबाद, हरियाणा 562
    मुम्बई, महाराष्ट्र 561
    गुरुग्राम, हरियाणा 524
    दिल्ली, दिल्ली 517
    जोधपुर, राजस्थान 475
    मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 432

    यह भी पढ़ें: Pollution: कहीं 12 तो कहीं 900 के पार वायु प्रदूषण का स्तर, साफ हवा में सांस लेने को तरसे दिल्ली के लोग; पढ़ें सबसे प्रदूषित शहरों का AQI

    क्या है AQI?

    एक्यूआई हवा की गुणवत्ता आंकने का एक सूचकांक है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि एक शहर की हवा कितनी प्रदूषित है। AQI के रेंज को बांटा गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कहां-कैसी स्थिति है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, बिहार समेत राजस्थान में बदला मौसम का तेवर, हिमाचल का लुढ़का पारा; IMD का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी