Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, यूपी-बिहार में भी आफत; जानें अन्य राज्यों का हाल

    दिल्ली-NCR में बारिश जारी है मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर गए तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली-NCR में मंगलवार की सुबह बारिश ने दस्तक दी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 26 अगस्त को दिल्ली-NCR में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

    मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर गए तीन तीर्थयात्रियों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ का खतरा, सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आने वाली नदियों के उफान ने पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। भारी बारिश के कारण हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कई अहम सड़कें और हाईवे भूस्खलन की वजह से बंद हैं।

    मौसम विभाग ने मंगलवार को इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा जिले में रेड अलर्ट लागू है, जबकि चंडीगढ़-मनाली हाईवे कई जगहों पर ठप पड़ा है। वहीं हडसर और डल के बीच रास्ते में करीब 800 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चंबा, कांगड़ा, मंडी और ऊना जिलों में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे।

    सेरज घाटी में भूस्खलन, घर-दुकानें तबाह

    हिमाचल के मंडी और कुल्लू जिलों की सीमा पर बसे बाली चौकी में सेरज घाटी में भूस्खलन ने भारी नुकसान पहुंचाया। कई दिनों से पहाड़ धंस रहा था, जिसके चलते 9 घर और 15 दुकानें पहले ही खाली करा ली गई थीं। देर रात भूस्खलन ने इनमें से कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

    परिवहन निगम का वर्कशॉप भी प्रभावित हुआ है। हालांकि, पहले से इमारतें खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले तीन दिनों से राज्य में लगातार बारिश के कारण सैकड़ों भूस्खलन हुए हैं, कई सड़कें बंद हैं और नदियां-नाले उफान पर हैं।

    जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का कहर

    जम्मू-कश्मीर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बारिश ने कहर बरपाया। कुछ इलाकों में भारी तो कुछ में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग के आठ जिलों और कश्मीर के तीन जिलों में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

    बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे कई इलाकों में यातायात और सामान्य गतिविधियां ठप हो गई हैं।

    यूपी का कैसा है हाल?

    बारिश ने यूपी का हाल भी बेहाल कर दिया है। भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। इसके अलावा इस साल फिरोजाबाद में सबसे अधिक वर्षा हुई है।

    पड़ोसी राज्यों में भी बारिश का असर यूपी पर पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें: लगातार बारिश से पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का दौर जारी, हिमाचल से लेकर जम्मू तक स्कूल बंद; उत्तराखंड में कई सड़कें बंद