Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, आधी रात को हुई बारिश और चलीं तेज हवाएं
दिल्ली एनसीआर में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही मूसलाधार बारिश की संभावना जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था। रविवार-सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने के आसार थे। इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई थी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। रविवार-सोमवार के बीच की रात में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बताए थे।
मौसम विभाग ने क्या बताया था?
मौसम विभाग की अगर मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान को बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में एकल स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई। साथ ही 8 अक्टूबर से अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना भी जताई।
मौसम विभाग ने जारी किया था येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था, जिसका मतलब है कि मौसम खराब हो सकता है। ऐसे में निवासियों को सतर्क रहने और नवीनतम मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। खासकर यात्रा के दौरान सावधानी बरतने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने तथा अगर संभव हो तो घर के अंदर ही रहने की बात की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।