Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Blast: लाल किला विस्फोट के बाद दिल्ली के बाजारों में कारोबार ठप, खरीदारी के लिए ये तरीका अपना रहे व्यापारी 

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 06:46 PM (IST)

    दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद बाजारों में सन्नाटा है। खरीदार ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। सद ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुरानी दिल्ली के बाजार में भीड़ हुई कम।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते सोमवार (10 नंबर, 2025) को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के चहल-पहल वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारियों और ग्राहकों में भय का माहौल बना हुआ है। बाहरी खरीदार अब व्यक्तिगत रूप से आने बजाय ऑनलाइन ऑर्डर देना पंसद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, "आमतौर पर यह हमारा व्यस्त समय होता है क्योंकि दूसरे राज्यों से व्यापारी शादियों और सर्दियों के लिए सामान खरीदने आते हैं। लेकिन अब ज्यादातर व्यापारी ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं।" उन्होंने आगे बताया कि बाजार में आने वालों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    चांदनी चौक के बाजार का क्या है हाल?

    दरअसल, इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सर्दियां भी बढ़ रही हैं तो ऐसे मौकों पर पुरानी दिल्ली के सदर बाजार और चांदनी चौक जैसे इलाकों में भारी भीड़ रहती है लेकिन धमाके के बाद इन जगहों पर बाहर के व्यापारियों का आना कम हो गया है। सदर बाजार की तरह चांदनी चौक के बाजार में भी मंदी देखने को मिल रही है।

    'मंदी की चपेट में बाजार'

    संजय भार्गव ने कहा, "इलाका पूरी तरह से मंदी की चपेट में है। बाजार में सिर्फ गिने-चुने ग्राहक ही आ रहे हैं। मुझे लगता है कि हालात सामान्य होने में अभी लगभग एक महीने का समय और लगेगा।"

    यह भी पढ़ें: Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी के बिल्डिंग नंबर 17 और कमरा नंबर 13 में क्या हुआ था? खुल रहे सारे राज