Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्षा मंत्रालय ने 7800 करोड़ के अधिग्रहण प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रोजेक्ट शक्ति के तहत बढ़ेगी सेना की ताकत

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 05:32 PM (IST)

    रक्षा मंत्रालय ने भारतीय बलों के लिए विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद के लिए 7800 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रालय ने कहा कि डीएसी द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों में भारतीय नौसेना के हथियार एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की खरीद शामिल है।

    Hero Image
    मंत्रालय ने कहा, "प्रोजेक्ट शक्ति के तहत भारतीय सेना के लिए मजबूत लैपटॉप और टैबलेट की भी खरीद की जाएगी।

    नई दिल्ली, पीटीआई। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को लगभग 7,800 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिसमें एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीद भी शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की खरीद शामिल

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों में मिमी लाइट मशीन गन (LMG) की खरीद और दूसरा भारतीय नौसेना के हथियार एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की खरीद शामिल है।

    रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में लगभग 7,800 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति दी गई।"

    इसमें कहा गया है, "भारतीय वायु सेना की दक्षता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने खरीदें (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की खरीद और स्थापना के लिए एओएन प्रदान किया है।" ईडब्ल्यू सुइट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से खरीदा जाएगा।

    प्रोजेक्ट शक्ति के तहत लैपटॉप और टैबलेट की होगी खरीद

    मंत्रालय ने कहा, "डीएसी ने मशीनीकृत पैदल सेना और बख्तरबंद रेजिमेंटों के लिए जमीन-आधारित स्वायत्त प्रणाली की खरीद के लिए एओएन भी प्रदान किया है, जो मानवरहित निगरानी, गोला-बारूद, ईंधन और पुर्जों की आपूर्ति और युद्ध क्षेत्र में हताहतों की निकासी जैसे विभिन्न अभियानों को सक्षम करेगा।"

    इसमें कहा गया है कि मिमी एलएमजी और ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) की खरीद के प्रस्तावों को भी डीएसी ने आगे बढ़ा दिया है। इसमें कहा गया है, "जहां एलएमजी के शामिल होने से पैदल सेना बलों की लड़ने की क्षमता बढ़ेगी, वहीं बीएलटी के शामिल होने से मशीनीकृत बलों की आवाजाही में तेजी आएगी।"

    मंत्रालय ने कहा, "प्रोजेक्ट शक्ति के तहत भारतीय सेना के लिए मजबूत लैपटॉप और टैबलेट की खरीद के लिए एओएन भी प्रदान किया गया है। ये सभी खरीद केवल स्वदेशी विक्रेताओं से की जाएंगी।" इसमें कहा गया है, "भारतीय नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए, डीएसी ने हथियारों की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दे दी है।"