'दोषियों को छोड़ेंगे नहीं...', दिल्ली ब्लास्ट पर राजनाथ सिंह की चेतावनी
Rajnath Singh on Delhi Blast: लाल किले के सामने हुए धमाके के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इसे एक आतंकी हमला घोषित किया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोषियों को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है। जांच एजेंसियां मामले की पड़ताल कर रही हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली ब्लास्ट पर दिया बयान। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। बीती रात से ही जांच एजेंसिया मौके पर मौजूद हैं। कई घंटों की पड़ताल के बाद साफ हो गया है कि लाल किले पर कार में हुआ धमाका एक आतंकी हमला था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब रक्षा मंत्री राजधानी सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस हमले को लेकर चेतावनी जारी की है।
राजनाथ सिंह का कहना है कि धमाके की साजिश रचने वालों को किसी की कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इस धमाके की जांच की जा रही है। जांच में जो कुछ भी पता चलेगा, उसे लोगों के सामने रखा जाएगा। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जो कोई भी इस हमले का जिम्मेदार होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
रक्षा मंत्री ने एक डिफेंस कॉनक्लेव में भाषण के दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा-
इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति मैं हृदय से संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को शक्ति मिले।
Those who are responsible will not be spared under any circumstances@rajnathsingh on Delhi Incident pic.twitter.com/bRV1NsgHcU
— Politics Pe Charcha (@politicscharcha) November 11, 2025
दिल्ली पुलिस ने बताया आतंकी हमला
बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके से पूरी राजधानी में सनसनी फैल गई है। दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि लाल किला के सामने कार में हुआ धमाका आतंकी घटना ही थी।
दिल्ली धमाके की जांच शुरू हो चुकी है। अब सरकार इसपर विचार कर रही है कि हमले की छानबीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेंगी या स्पेशल सेल? आज शाम तक केस की जांच किसी एजेंसी को सौंप दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।