Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें...', मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:39 PM (IST)

    पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जोर-शोर से कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना कई बड़े कदम उठा रही है। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर सभी मीडिया चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए रक्षा मंत्रालय ने लाइव कवरेज और रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान संवेदनशील जानकारी साझा न करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म से की अपील। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर खराब हालात के चलते रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। सभी मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत यह आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म पर भी दी गई है।

    रक्षा मंत्रालय ने किया पोस्ट

    रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि, "सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाकी है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट साझा न करें।"

    यह भी पढ़ें- Live India Pakistan Conflict: 'इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं...', गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए खास निर्देश

    रक्षा मंत्रालिय ने कहा-

    सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से परहेज करें। यह सलाह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में दी गई है।

    पहले भी हुई थी गलती

    रक्षा मंत्रालय ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, "इस तरह की संवेदनशील और ऑपरेशनल जानकारी साझा करने से खतरा उत्पन्न हो सकता है। इससे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ेगा। पहले भी कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमले और कांधार हाईजैकके दौरान ऐसी रिपोर्टिंग से देश को नुकसान हुआ है।"

    प्रेस ब्रीफिंग में दी गई जानकारी ही दिखाएं

    गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि, केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो भी जानकारी साझा करेंगे, सिर्फ उन्हीं को दिखाने की इजाजत होगी। सभी से अपील है कि लाइव कवरेज के दौरान संवेदनशील जानकारी बिल्कुल न शेयर करें।

    यह भी पढ़ें- India-Pak Tension: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पड़ोसी देश के विदेश मंत्रालय ने कहा- हम भारत के साथ हैं