Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pak Tension: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पड़ोसी देश के विदेश मंत्रालय ने कहा- हम भारत के साथ हैं

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। नेपाल भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है और अपनी धरती का इस्तेमाल पड़ोसी देशों के खिलाफ नहीं होने देगा।

    By arvind tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 09 May 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी में पहचान पत्र की जांच करते एसएसबी के जवान। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनौली। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल व युद्ध की स्थिति के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर रेड अलर्ट जारी है। नेपाल सीमा के रास्ते आतंकी व अराजक तत्वों की घुसपैठ पर तैनात न होने पाए। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी रास्तों पर चौकस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सोनौली सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन जांच हो रही है।

    जांच के लिए डाग स्क्वायड व मेडल डिटेक्टर भी प्रयुक्त किए जा रहे हैं। सरहद आर-पार करने वालों के पहचान पत्र जांचने के बाद ही सरहद आरपार करने की अनुमति दी जा रही है।

    नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट

    नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आतंकवाद से लड़ाई में भारत के साथ रहने की बात कही है। यह भी कहा कि किसी भी शत्रु ताकत को अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपनी धरती उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं।

    यहां भी जवान तैनात

    इधर, सोनौली थाना क्षेत्र के अलावा परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी , निचलौल , नौतनवा व कोल्हूई थाना थानाक्षेत्र में स्थित नेपाल के आवागमन के रास्तों पर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी व एसएसबी जांच में जुटे है। सीमाई गांवों में लगे सीसी कैमरे पुलिस निगरानी में हैं। जिससे कोई भी संदिग्ध सुरक्षा एजेंसियों की नज़र से बचाने न पाए। एसएसबी जवान की गश्ती टीम पगडंडी रास्तों से आवागमन करने वालों की जांच कर रही है।

    महराजगंज अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मिशन सिंदूर को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट है। किसी भी अराजक गतिविधि से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं।