'पाकिस्तान को दिखा दिया सैंपल', ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह की पड़ोसी मुल्क को दो टूक
राजनाथ सिंह ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाते हुए कहा कि ऑर्डिनेंस फैक्टरियों का कॉरपोरेटीकरण कोई आसान काम नहीं था। इसमें जटिलता और चुनौतियां थीं लेकिन सरकार ने एक जरूरी सुधार के रूप में इसे लागू किया। रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रम आज उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने में भारतीय सेनाओं ने अकल्पनीय सटीकता दिखाई।
राष्ट्रीय क्वालिटी कान्क्लेव में अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए सैन्य बलों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी, शौर्य और पराक्रम गर्व करने लायक है। चूंकि आयोजन गुणवत्ता को लेकर था, इसलिए रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से इसे जोड़ते हुए कहा कि गुणवत्ता की क्या भूमिका होती है और यह क्या भूमिका अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल (ऑपरेशन सिंदूर के रूप में) देखा।
पाकिस्तान को दी चेतावनी
- उन्होंने कहा कि इसे जिस तरह अंजाम दिया गया, वह सराहनीय है। इस तरह से इस ऑपरेशन को किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए बिना अंजाम दिया गया, वह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि हमारे सशक्त और पेशेवर रूप से दक्ष सैन्य बलों के पास उपकरण भी उच्च क्वालिटी के थे।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से एक जिम्मेदार राष्ट्र रहा है और उसने हमेशा संयम को महत्व दिया, लेकिन अगर कोई उसकी सहनशीलता का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो उसे ऑपरेशन सिंदूर जैसी क्वालिटी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
- रक्षा मंत्री ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शुरुआत से ही रक्षा उत्पादन के क्षेत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया, उसी का परिणाम है कि हम आज गुणवत्ता और मात्रा, दोनों कसौटियों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं।
निजीकरण पर भी बोले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने निजी क्षेत्र का भी महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि गुणवत्ता को लेकर उसकी अपनी समझ होती है। हमारी सरकार ने ऐसा निजी औद्योगिक आधार तैयार किया है जो देश के डिफेंस सेक्टर के विकास में सक्रिय भागीदार बन रहा है।
उन्होंने मजबूत ब्रांड वैल्यू की जरूरत भी जोर दिया और यह भरोसा दिलाया कि भारत का रक्षा क्षेत्र भी अपनी एक अलग ब्रांड वैल्यू स्थापित करेगा। यानी अगर किसी प्रोडक्ट की मारक क्षमता अमुक रेंज तक है तो उससे नीचे का सवाल ही नहीं उठता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।