Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी से मिले राजनाथ सिंह, एक दिन पहले सीडीएस के साथ बैठक के बाद अहम है यह मुलाकात

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 12:25 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ से मुलाकात की और लंबी बातचीत की। उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। राजनाथ सिंह ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है। आज 3 बजे रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भी बैठक होने की संभावना है।

    Hero Image
    पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से उभरे तनाव के संदर्भ में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए देश की रक्षा तैयारियों से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीएस के साथ बैठक के बाद अहम है यह मुलाकात

    यह मुलाकात इसलिए और अधिक अहमियत रखती है, क्योंकि एक दिन पहले यानी रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान से लंबी चर्चा की थी। इस मुलाकात में चौहान हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए सैन्य तैयारियों की जानकारी दी थी।

    40 मिनट तक चली पीएम और रक्षा मंत्री की बैठक

    22 अप्रैल को पहलगाम में बैसरन टूरिस्ट स्पाट में आतंकियों ने पाकिस्तान के समर्थन और संरक्षण से जिस तरह 26 लोगों की जान ली, उससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया है। पीएम के साथ रक्षामंत्री की मुलाकात उनके आवास पर हुई और यह करीब 40 मिनट तक चली।

    विगत दिवस नौसेना ने अपनी सैन्य तैयारियों की झलक दिखाते हुए यह घोषणा की थी कि वह कभी भी, कहीं भी और किसी भी प्रतिद्वंद्वी को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

    मन की बात कार्यक्रम में पीएम देश को दिलाया भरोसा

    रविवार को पीएम ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि पूरे देश का खून इस आतंकी हमले की बर्बरता को देख-सुनकर खौल रहा है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया था कि इस हमले के गुनहगारों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: भारत को मिल रहा पूरे विश्व का समर्थन, FBI भी देगी साथ; 16 देशों के प्रमुखों से मोदी की बात