Rajasthan Road Accident: खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत; 8 घायल
Rajasthan Road Accident राजस्थान के दौसा में बापी के पास एक दुखद सड़क हादसे में पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बापी के पास हुए हादसे (Rajasthan Road Accident) में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है।
पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 श्रद्धालुओं की मौत
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ।
#WATCH | Rajasthan | Dausa District Collector Devendra Kumar says, "According to initial reports, 10 people have died in an accident near Bapi. 9 people have been referred for treatment and 3 are being treated in the District Hospital... The accident occurred between a passenger… pic.twitter.com/TAiXgdxIbx
— ANI (@ANI) August 13, 2025
खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु
हादसे को लेकर एसपी सागर राणा ने बताया खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। ये एक्सीडेंट पिकअप और ट्रेलर के बीच हुआ है।
#WATCH | Rajasthan | SP Sagar Rana says, "An information was received about devotees coming from Khatu Shyam temple who met with an accident and till now, 10 casualties have occurred. Nearly 7-8 people have been referred to SMS Hospital in Jaipur..." pic.twitter.com/v747iulPjK
— ANI (@ANI) August 13, 2025
हादसा इतना भयानक का था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।