UP Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, तीन की मौत; 20 यात्री घायल
UP Accident | Jaunpaur Accident | जौनपुर में मंगलवार रात एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह दुर्घटना खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी में हुई जब बस शाहगंज की ओर जा रही थी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में तीन की मौत हो गई व 20 लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोग बस में फंसे हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। अन्य को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी माहौल बना हुआ है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।