Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: दमोह में दिल दहला देने वाला कांड, मामूली विवाद में कार सवार ने शख्स को कुचला; मां के सामने ही हो गई मौत

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:04 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक दुखद घटना घटी जहाँ चिकन खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद में अकील खान नामक एक व्यक्ति ने राकेश रैकवार को उसकी माँ के सामने कार से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    मामूली विवाद में कार सवार ने शख्स को कुचला (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक कार सवार ने मामूली विवाद में एक शख्स को उसकी मां के सामने ही कुचलकर मार डाला।

    मामला दमोह के कोतवाली थाना अंतर्गत की है, जहां शुक्रवार की रात पठानी मोहल्ले में राकेश रैकवार की अकील खान के पिता से चिकन खरीदने की बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था।

    घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे ने बताया कि कोतवाली थाना अंतगर्त की घटना है।

    चिकन खरीदने की बात पर हुआ विवाद

    चिकन खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अकील खान ने रात में राकेश रैकवार की उसकी मां के सामने ही कार से कुचलकर हत्या कर दी। इस संबंध में राकेश रैकवार के भाई बबलू ने बताया कि शुक्रवार शाम को चिकन खरीदते वक्त राकेश की आरोपी अकील के पिता से कहासुनी हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई ने बताया कि कहासुनी के बाद रात करीब 9 बजे राकेश अपनी मां को इलाज के लिए बाइक से लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अजमेरी गार्डन के पास अकील खान ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, इससे राकेश और मां दोनों गिर पड़े।

    आरोपी ने इसके बाद राकेश को कार रिवर्स करके बार-बार कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राकेश की मां नन्ही बाई ने बताया कि वह इलाज के लिए बेटे के साथ निकली थी। बाइक से गिरने के बाद आरोपी ने जानबूझकर बेटे को कुचलता रहा।

    मां ने क्या बताया?

    मां ने बताया कि मैं दौड़कर घर से दूसरे बेटे को बुलाने गई, जब लौटी तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था और आरोपी भाग चुका था। हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

    उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान और घटनास्थल की जांच के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। आरोपी अकील खान के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। घटना में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है।

    एक ही मोहल्ले में रहता है आरोपी और मृतक का परिवार

    पुलिस अब अजमेरी गार्डन में लगे एक कैमरे के फुटेज की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अकील और मृतक का परिवार एक ही मोहल्ले में रहता है। दोनों एक दूसरे को बखूबी जानते थे।

    राकेश रैकवार का परिवार मछली पकड़ने का काम करता है और इसी से परिवार का भरण पोषण होता है। वहीं आरोपी अकील खान एक गैस एजेंसी में काम करता है।

    अब IIM कलकत्ता में महिला से दरिंदगी, हॉस्टल में बुलाकर छात्र ने किया रेप; आरोपी गिरफ्तार