Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA Hike: कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:36 PM (IST)

    Karnataka DA Hike कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 385 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक सरकार ने महंगाई भत्ता में की बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है। दरअसल, डीए को मौजूदा 38.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी।

    यह घोषणा लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के लिए डीए 46 प्रतिशत से संशोधित कर 50 प्रतिशत किया जाएगा।

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "यह बदलाव हर साल 1792.71 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण वित्तीय प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करता है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "हमने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 38.75% से बढ़ाकर 42.5% करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय वेतनमान वालों के लिए यह 46% से बढ़कर 50% हो गया है। यह परिवर्तन रुपये की एक महत्वपूर्ण वित्तीय प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हर साल 1792.71 करोड़ रुपये, हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करते हैं।"

    यह भी पढ़ें:  CAA Online Portal: भारतीय नागरिकता के लिए यहां और ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट

    यह भी पढ़ें: 'देश का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा', PM मोदी के अरुणाचल दौरे से तिलमिलाया चीन; भारत ने दी नसीहत