Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से 15 जून को टकराएगा चक्रवात 'बिपरजॉय', भूलकर भी न करें यह काम

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 01:48 PM (IST)

    Cyclone Biparjoy चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात के तट से टकराने की संभावना है। इसे लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि चक्रवात के समय क्या करें और क्या न करें...

    Hero Image
    Cyclone Biparjoy live tracker: चक्रवात के समय क्या करें और क्या न करें

    नई दिल्ली, जागरण डेस्क। Cyclone Biparjoy: चक्रवात 'बिपरजॉय'  के 15 जून यानी गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तट से टकारने की संभावना है, जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसियां और राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं। तूफान का प्रभाव महाराष्ट्र और राजस्थान में भी महसूस किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

    गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात 'बिपरजॉय' को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी चक्रवात से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमों को तैनात किया गया है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है।

    चक्रवात बिपरजॉय के समय क्या करें और क्या न करें?

    जब घर के अंदर हों

    • बिजली का मेन स्विच और गैस की सप्लाई को बंद कर दें।
    • दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें।
    • यदि आपको लगता है कि घर चक्रवात को नहीं झेल सकता तो घर से तुरंत निकल जाएं।
    • रेडियो सुनें और आधिकारिक चेतावनी पर भरोसा करें।
    • उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी पिएं।

    घर के बाहर होने पर क्या करें और क्या न करें?

    चक्रवात के समय घर के बाहर होने पर किसी भी क्षतिग्रस्त भवनों में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

    टूटे हुए बिजली के खंभों, तारों और नुकीली वस्तुओं से सावधान रहना चाहिए।

    जितनी जल्दी हो सके, एक सुरक्षित आश्रय की तलाश करना चाहिए।

    चक्रवात के बाद क्या करें?

    • चक्रवात के बाद आश्रय में तब तक रहें, जब तक आपको यह सूचना नहीं दे दी जाती कि अब आप अपने घर वापस जा सकते हैं।
    • बीमारियों के खिलाफ तुरंत टीका लगवाएं।
    • किसी भी ढीले और लटकते तारों से बचें।
    • गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।
    • अपने घर के परिसर की तुरंत सफाई करें।
    • जिम्मेदार अधिकारियों को अपने नुकसान की सही जानकारी दें।

    NDMA vs

    भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया है। इसके साथ ही NDMA ने लोगों से इनका पालन करने की भी अपील की है।

    comedy show banner
    comedy show banner