Cyclone Biparjoy का गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू, 125 Kmph की रफ्तार से भी तेज चल रहीं हवाएं
Biparjoy Cyclone in Gujarat गुजरात के तट पर बिपरजॉय तूफान अपना कहर दिखाने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर के चलते कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कच्छ और सौराष्ट्र के तटों पर 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

नई दिल्ली, पीटीआई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार शाम कहा कि अरब सागर में 10 दिन से अधिक समय तक घूमने के बाद चक्रवात बिपारजॉय (Biparjoy) ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के निकट दस्तक देना शुरू कर दिया है। कच्छ और सौराष्ट्र के तटों पर 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई हैं। आईएमडी के अनुसार बिपारजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया आधी रात तक पूरी हो जाएगी।
सुरक्षा बलों को बचाव कार्यों के लिए किया गया तैनात
अधिकारियों ने चक्रवात की क्षमता के बारे में आईएमडी से एक त्वरित चेतावनी के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लगभग एक लाख लोगों को निकाला है। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 15 टीमें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की 12 टीमें और भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
मौसम विभाग ने पहले कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि "हमें आश्चर्य नहीं होगा अगर कुछ क्षेत्रों में 25 सेमी से अधिक वर्षा होती है तो।
मौसम विज्ञानियों ने खड़ी फसलों, घरों, सड़कों, बिजली और संचार के खंभों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी हैं। उन्होंने कहा कि ह्यूग टाइड सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों में बाढ़ ला सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।