क्रिप्टो प्लेटफॉर्म CoinDCX हैक, पलक झपकते ही 378 करोड़ रुपये गायब
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काइनडीसीएक्स पर साइबर हमला हुआ है। इस हमले में कंपनी के खातों से 4.42 करोड़ डालर या 378 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। कंपनी ने रविवार को बताया कि भारतीय समयानुसार 19 जुलाई को सुबह चार बजे सुरक्षा प्रणालियों ने अपने एक खाते में अनधिकृत पहुंच का पता लगाया।

पीटीआई, नई दिल्ली। घरेलू क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काइनडीसीएक्स पर साइबर हमला हुआ है। इस हमले में कंपनी के खातों से 4.42 करोड़ डालर या 378 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। कंपनी के संस्थापकों ने एक्सपोस्ट में भरोसा दिया है कि इस हमले से ग्राहकों का पैसा अप्रभावित और सुरक्षित है। यह चोरी केवल एक आंतरिक परिचालन खाते तक सीमित रही है।
खातों में जमा राशि को जोखिम मुक्त किया जा रहा: कंपनी
कंपनी ने रविवार को बताया कि भारतीय समयानुसार 19 जुलाई को सुबह चार बजे सुरक्षा प्रणालियों ने अपने एक खाते में अनधिकृत पहुंच का पता लगाया। कंपनी का कहना है कि खातों में जमा राशि को जोखिम मुक्त किया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी की अत्यधिक अस्थिर दुनिया में बढ़ते सुरक्षा खतरों पर प्रकाश डालती है। पिछले साल, भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को हैक का सामना करना पड़ा था। इसमें 23 करोड़ डालर से अधिक का नुकसान हुआ था। यह भारत में इस तरह की सबसे बड़ी चोरी में से एक थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।