Cruise in India: भारत में भी ले सकते हैं आलीशान क्रूज में सफर का आनंद, जानें कहां-कहां उपलब्ध है सुविधा
Cruise in India अगर आप भी क्रूज का सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया सिंगापुर या दुबई जाने की जरूरत नहीं है। बल् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Cruise in India आपने शायद लोगों को फिल्मों में लक्ज़री क्रूज़ पर देखा होगा, नीले आकाश और नीले समुद्र के बीच एक क्रूज एक सपने जैसा लगता है। इस तरह के क्रूज आमतौर पर विदेश यात्रा के दौरान देखे जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे कई क्रूज अपनी शानदार राइड के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं? हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। यदि आप लक्ज़री क्रूज़ राइड का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको विदेश यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। आप देश के भीतर इन अविश्वसनीय क्रूज़ राइड का आनंद ले सकते हैं। तो आइये शुरू करते हैं जानने का सफर। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारत में कहां-कहां क्रूज की सुविधा उपलब्ध है।
गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise)
हाल ही में गंगा विलास क्रूज को शुरू किया गया है, जो कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलेगा। इसमें 18 कमरे बने हैं, जिसमें 36 लोग सफर कर सकते हैं। इस क्रूज पर 51 दिनों की आलीशान यात्रा का आनंद मिलेगा, जिसका प्रतिदिन का खर्च 20 से 50 हजार रुपये है। वहीं, पूरे ट्रिप का खर्चा करीब 20 लाख रुपये है। यह कुल 3200 किलोमीटर की यात्रा कवर करेगा। खास बात यह है कि इस क्रूज में फिल्टरेशन प्लांट है, जिसकी मदद से गंगा से पानी लेकर उसे शोधित कर क्रूज पर इस्तेमाल किया जाएगा। यहां जिम, लाइब्रेरी व सनबाथ के लिए रूफटॉप भी है। इस क्रूज के द्वारा नदी घाटों, पटना, साहिबगंज, कोलकाता, असम व ढाका तक की यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा राष्ट्रीय उद्यानों और विश्व धरोहर स्थलों को भी देखने का मौका मिलेगा।
केरल में वेसल वृंदा क्रूज का मजा (Vessel Vrinda Cruise)
ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज जो केरल से संचालित होती है। यह क्रूज अपनी शानदार यात्राओं के लिए प्रसिद्ध है। इस क्रूज में फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसे राइड करने के लिए आपको 60,000 से 70,000 रुपये के बीच खर्च करना पड़ेगा। यह क्रूज आपको अल्लेप्पी से वेम्बनाड तक ले जाएगा। पूरी यात्रा के दौरान, आप प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ केरल के बैकवाटर का भी आनंद ले सकेंगे।'
सुंदरबन में एमवी परमहंस विवाडा क्रूज (Paramhans Vivada Cruise)
वैसे तो सुंदरबन शेरों के लिए मशहूर है, लेकिन यहां आपको क्रूज यात्रा का भी आनंद मिल सकता है। यहां आपको विवाडा क्रूज के माध्यम से चार दिन का शानदार सफर करने को मिलता है, जो कि सुंदरबन के टाइगर रिजर्व से होकर गुजरेगा। ऐसे में आपको एक बहुत बड़े इकोसिस्टम को भी देखने का मौका मिलेगा, जहां पशु-पक्षियों की तरह-तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं। यात्रा के दौरान आप भगबतपुर द्वीप से भी गुजरेंगे, जिसकी अच्छी खासी सुंदरता है। यदि आप भी यहां यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो अभी आपके पास मौका है। क्योंकि, यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है।
असम में एमवी महाबाहु क्रूज (MV Mahabahu Cruise)
यदि आप क्रूज के माध्यम से उत्तर-पूर्वी भारत के दर्शन करना चाहते हैं, तो एमवी महाबाहु क्रूज आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि, इस क्रूज के माध्यम से आपको 2 से 7 दिनों तक का सफर करने को मिलता है। खास बात यह है कि प्राकृति प्रेमियों के लिए यह और भी बेहतर है। क्योंकि, क्रूज से आपको पीकॉक आइलैंड और मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क देखने को मिलेगा। यहां आपको पशु-पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां सफर के लिए सबसे बेहतर समय की बात करें तो अक्तूबर से अप्रैल तक का समय घूमने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है।
मुंबई से कोस्टा नियो क्लासिका क्रूज (Costa Neoclassica Cruise)
यदि आप मुंबई से मालदीव के लिए एक लक्ज़री क्रूज लेना चाहते हैं, तो कोस्टा नियोक्लासिका आदर्श है। कोस्टानोक्लासिका अपने यात्रियों को पांच सितारा होटल की सभी सुविधाएं प्रदान करता है। मुंबई से मालदीव की यात्रा में 8 दिन लगते हैं। इसकी कीमत 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच है। आपको इस क्रूज पर स्पा, मूवी थियेटर और कैसीनो सहित सभी सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी।
आपको यह भी बता दें कि क्रूज बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, जिसके माध्यम से आपको गोवा, कोचिन, लक्षद्वीप और श्रीलंका घूमने को मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।