Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद और एक पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 03:20 PM (IST)

    मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की टीम पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान मारा गया और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही मृतक जवान की उम्र 43 साल बताई जा रही है।

    Hero Image
    मणिपुर के जीरीबाम में मारा गया सीआरपीएफ का जवान (फोटो-एक्स)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने स्टेट पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया। बंदूक हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान मारा गया। मणिपुर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया, एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आईं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 43 साल के अजय कुमार झा के रूप में हुई है।

    जवान के सिर में लगी थी गोली

    पुलिसकर्मी ने आगे कहा, सीआरपीएफ के जवान के सिर में गोली लगी थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

    सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन क्षतिग्रस्त

    इस घटना को लेकर एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि रविवार के हमले के बाद निकटवर्ती पहाड़ी इलाकों से मोंगबुंग में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया था कि बंदूक हमले में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिसकर्मी ने बताया इससे पहले शनिवार रात को भी गांव में कथित तौर पर गोलियों की आवाज सुनी गई थी।

    यह भी पढ़ें: तीन नए आपराधिक कानूनों का विपक्ष क्यों नहीं कर रहा समर्थन? कांग्रेस नेता चिदंबरम ने खुलकर बताई इसके पीछे की वजह