Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्छ में महिला ASI की प्रेमी ने की गला घोंटकर हत्या, आरोपी CRPF जवान ने किया सरेंडर

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    कच्छ में अंजार पुलिस स्टेशन में तैनात महिला एएसआई अरुणाबेन जादव की हत्या से सनसनी फैल गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि अरुणाबेन की हत्या उसके प्रेमी दिलीप डांगचिया ने गला घोंटकर की। प्रेम संबंध में विवाद के बाद दिलीप ने गुस्से में अरुणाबेन की हत्या कर दी। आरोपी दिलीप डांगचिया जो सीआरपीएफ में कार्यरत है ने खुद पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।

    Hero Image
    अंजार में सीआरपीएफ जवान ने की महिला एएसआई की हत्या। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, कच्छ। अंजार पुलिस स्टेशन में तैनात महिला सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अरुणाबेन नटूभाई जादव की हत्या ने पुलिस बल में हड़कंप मचा दिया है। इस हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अरुणाबेन की हत्या उसके ही प्रेमी दिलीप डांगचिया ने गला घोंटकर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणाबेन जादव और दिलीप डांगचिया के बीच प्रेम संबंध था। बीती रात किसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद दिलीप ने गुस्से में आकर अरुणाबेन की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिलीप डांगचिया मणिपुर में सीआरपीएफ में कार्यरत है। हत्या करने के बाद आरोपी खुद अंजार पुलिस स्टेशन में पेश हुआ और अपना गुनाह कबूल किया।

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

    घटना की सूचना मिलते ही अंजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी दिलीप को आगे की पूछताछ और जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें: देवर-भाभी को हुआ प्यार तो रच डाली पति की हत्या की साजिश! करंट से मौत का मामला कैसे बना मर्डर मिस्ट्री?

    comedy show banner
    comedy show banner