कच्छ में महिला ASI की प्रेमी ने की गला घोंटकर हत्या, आरोपी CRPF जवान ने किया सरेंडर
कच्छ में अंजार पुलिस स्टेशन में तैनात महिला एएसआई अरुणाबेन जादव की हत्या से सनसनी फैल गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि अरुणाबेन की हत्या उसके प्रेमी दिलीप डांगचिया ने गला घोंटकर की। प्रेम संबंध में विवाद के बाद दिलीप ने गुस्से में अरुणाबेन की हत्या कर दी। आरोपी दिलीप डांगचिया जो सीआरपीएफ में कार्यरत है ने खुद पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।

जेएनएन, कच्छ। अंजार पुलिस स्टेशन में तैनात महिला सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अरुणाबेन नटूभाई जादव की हत्या ने पुलिस बल में हड़कंप मचा दिया है। इस हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अरुणाबेन की हत्या उसके ही प्रेमी दिलीप डांगचिया ने गला घोंटकर की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणाबेन जादव और दिलीप डांगचिया के बीच प्रेम संबंध था। बीती रात किसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद दिलीप ने गुस्से में आकर अरुणाबेन की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिलीप डांगचिया मणिपुर में सीआरपीएफ में कार्यरत है। हत्या करने के बाद आरोपी खुद अंजार पुलिस स्टेशन में पेश हुआ और अपना गुनाह कबूल किया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही अंजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी दिलीप को आगे की पूछताछ और जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।