Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स तस्करी पर कसेगा शिंकजा, CRCL और NFSU के बीच साइन हुआ MoU

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:56 PM (IST)

    NDPS Act केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के बीच मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता हुआ। इस समझौते का लक्ष्य एनडीपीएस अधिनियम के तहत जांच और अभियोजन को मजबूत करना है। सीआरसीएल के निदेशक श्री वी. सुरेश और एनएफएसयू-गांधीनगर के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे ने इस पर हस्ताक्षर किए।

    Hero Image
    CRCL और NFSU के बीच समझौते पर हुआ हस्ताक्षर। फाइल फोटो

     जेएनएन, गांधीनगर। केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (सीआरसीएल) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के बीच 1 अगस्त 2025 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के विशेष सचिव और सदस्य (सीमा शुल्क) श्री सुरजीत भुजबल सहित एनएफएसयू के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास ने इस बैठक की अध्यक्षता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है समझौते का उद्देश्य?

    इस एमओयू का उद्देश्य नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों में अंतर-एजेंसी समन्वय को बढ़ाना और प्रवर्तन तंत्र को मज़बूत करना है। इस समझौता ज्ञापन पर सीआरसीएल के निदेशक श्री वी. सुरेश और एनएफएसयू-गांधीनगर के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

    क्या होगा फायदा?

    प्रो. (डॉ.) एस.ओ.जुनारे के अनुसार, यह समझौता ज्ञापन एनडीपीएस उल्लंघनों की जांच और उन पर मुकदमा चलाने की देश की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा। साथ ही, फोरेंसिक विज्ञान में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा। इस पारस्परिक सहयोग के अंतर्गत, आम जनता में मादक पदार्थों से दूर रहने के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं कानून प्रवर्तन कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, वैज्ञानिक रूप से मान्य और न्यायालय-स्वीकार्य फोरेंसिक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने में और अधिक बल मिलेगा।

    कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

    इस समझौता ज्ञापन के दौरान अहमदाबाद के मुख्य सीमा शुल्क आयुक्त श्री प्रणेश पाठक, प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त श्री शिव कुमार शर्मा, सीमा शुल्क-सीबीआईसी निदेशक श्री आर अनंत, सीआरसीएल डॉ. महेश कुमार, प्रो. (डॉ.) एनडीपीएस की सीईओ आस्था पांडे समेत एनएफएसयू के विभिन्न विद्यालयों के डीन, एसोसिएट डीन भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 'पहलगाम में सभी ने देखा आतंकवाद का रंग...', मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद ऐसा क्यों बोलीं साध्वी प्रज्ञा?