Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हैदराबाद: गौ रक्षक पर गोली लगने के बाद मां बोलीं, अगर रेवंत रेड्डी में हिम्मत है तो...

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 08:48 AM (IST)

    हैदराबाद के घाटकेसर में गौ रक्षक सोनू पर गोवंश तस्करों ने हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मां ने सरकार से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने घटना की निंदा की और एआईएमआईएम पर आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसे माफिया गतिविधि बताया और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के घाटकेसर इलाके में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना में गौ रक्षक सोनू पर कथित तौर पर गोवंश तस्करों ने गोली चला दी। पांच-छह साल से गायों की रक्षा के लिए समर्पित सोनू इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनकी मां ने सरकार से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, सोनू को गोवंश परिवहन की सूचना देने वाले एक समूह ने लालच देकर बुलाया था। मौके पर पहुंचते ही एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर कुछ को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

    बीजेपी हुई नाराज

    सोनू की मां वाल्मीकि समुदाय से हैं। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा जिंदगी के लिए लड़ रहा है। मैं गौ रक्षा के लिए दस और बेटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं। सरकार अपराधियों को गिरफ्तार करे।"

    उन्होंने बताया कि सोनू ने उन्हें फोन कर गोली लगने की जानकारी दी थी। बीजेपी नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। बीजेपी नेता माधवी लता ने आरोप लगाया कि हमलावर का संबंध AIMIM से है।

    उन्होंने कहा, "सोनू को गोली मारने वाला व्यक्ति AIMIM से जुड़ा है। अगर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी में हिम्मत है, तो वे सोनू को न्याय दिलाएं। गौ रक्षक संविधान की रक्षा कर रहे हैं।"

    माफिया गतिविधियों पर रोक की मांग

    केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस घटना को माफिया गतिविधियों का हिस्सा बताया और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हैदराबाद में गोवंश तस्करी करने वाले माफिया ने गौ रक्षकों को बुलाकर गोली मारी। मैंने डीजीपी से बात की है, लेकिन पुलिस अपना काम नहीं कर रही। सरकार को माफिया गतिविधियों और अवैध गोवंश परिवहन पर रोक लगानी चाहिए।"

    राज्य बीजेपी अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने दावा किया कि यह हमला AIMIM के गुंडों ने बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं को डराने के लिए किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार के संरक्षण के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस को पहले सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।"

    पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

    बीजेपी सांसद ईटाला राजेंद्र ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने बताया, "पहले भी गौ रक्षकों पर हमले हुए हैं। इब्राहिम नाम के एक गुंडे ने सोनू पर गोली चलाई। वह गंभीर हालत में है। सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"

    पुलिस ने जांच तेज कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने हैदराबाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

    यह भी पढ़ें: सिर पर पवित्र गठरी, पंपा नदी में धोए पैर... सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मु