Covid-19 Mock Drill: RML अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण, IMA ने बताई कोरोना केस बढ़ने की वजह
Covid19 Mock Drill स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया खुद इस मॉक ड्रिल की निगरानी करने आरएमएल पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। Covid New Cases देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। बढ़ते नए मामलों के चलते केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की है।
अस्पतालों में हो रहे मॉक ड्रिल के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। IMA ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होना भी केस बढ़ने की बड़ी वजह है।
COVID-19 मामलों में लगातार तेजी के चलते सोमवार को देशभर में कई सरकारी और निजी अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।
#WATCH | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya reviews mock-drill for Covid19 preparedness at RML hospital in Delhi pic.twitter.com/UAlaGuhLYv
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Covid-19 Update उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 319 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। यह इस वर्ष का उच्चतम एक दिवसीय स्पाइक है। यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 1,192 हो गई है, जो इस वर्ष सबसे अधिक है।
Coronavirus Update मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल जारी है और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 32 नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 170 हो गए हैं।
देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बयान आया है। एसोसिएशन का कहना है कि देश में कोविड केस के उछाल के पीछे का कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना, कम परीक्षण दर और कोविड के एक नए संस्करण का उभरना हो सकता है।
देशभर में कोरोना की तैयारियों को लेकर अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उसको कैसे काबू में लाया जाएगा इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा हो रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से हुई 4 मौतों में से 3 की मौत कोरोना समेत अलग-अलग बीमारियों से हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ेंगे क्योंकि यहां घनी आबादी है।
Covid-19 Mock Drill Live RML निदेशक अजय शुक्ला ने यह भी कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे जितनी तेजी से पहले बढ़ते थे। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल आए हैं उनको पहले से ही कोई बिमारी थी। इनमें से एक दो बच्चे जो आए थे उनमें गंभीर कोविड नहीं है।
देशभर में चल रहे मॉक ड्रिल के बीच दिल्ली के RML अस्पताल के निदेशक अजय शुक्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कोविड की तैयारियां को लेकर हमारे पास PMO आदि से साफ निर्देश हैं। अजय ने बताया कि कोरोना के लिए 15-18 बिस्तर अलग से रखे हैं, लेकिन मामलों की संख्या को देखते हुए हम इसको 405 बिस्तर तक बढ़ा सकते हैं।
Coronavirus News कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर भी अब बढ़कर 6.91 फीसद हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 फीसद पर आ गई है। कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 4.47 करोड़ (4,47,62,496) हो गई है।
Covid-19 Mock Drill कोरोना से देशभर के मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। इस बीच, अकेले दिल्ली में बीते 24 घंटे में 700 मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 4 मौतें हुई हैं। गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली है।

Coronavirus Update कोरोना मामलों में तेजी के साथ अब इस बीमारी से मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देशभर में 14 मौतें हुई हैं।
Covid-19 Mock Drill Live मध्य प्रदेश में भी कोरोना के इलाज का मॉक ड्रिल शुरू हो गया है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। यहां, एम्बुलेंस से कोरोना मरीज जैसे ही पहुंचा, इलाज का मॉक ड्रिल शुरू हो गया।
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/QoCThUiB2m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
Corona Mock Drill Live तेलंगाना में भी कोरोना के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। हैदराबाद के गांधी अस्पताल ने कोविड-19 की तैयारियों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया है।
#WATCH | Telangana: Gandhi Hospital in Hyderabad holds mock drill over Covid19 preparedness. pic.twitter.com/vGri5Uop7T
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Covid-19 Mock Drill Live: बिहार में भी कोरोना के खिलाफ तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पटना के IGIMS अस्पताल में आज कोरोना के खिलाफ तैयारियों पर मॉक ड्रिल चल रही है।
Covid-19 Mock Drill Live हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
#WATCH | Covid19 preparedness drill being conducted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Jhajjar in Haryana pic.twitter.com/5oDWcQ3k5l
— ANI (@ANI) April 10, 2023
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।
#WATCH | Tamil Nadu Health Minister Ma Subramanian inspects mock drill for emergency response for handling Covid19 at Rajiv Gandhi General Hospital in Chennai
— ANI (@ANI) April 10, 2023
A nationwide Covid19 preparedness drill in hospitals is being conducted today. pic.twitter.com/c129ny653W

Covid-19 Mock Drill Live केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने राज्य के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की निगरानी करेंगे। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से निपटने की क्षमता का विश्लेषण करेंगे।

केंद्र द्वारा राज्यों को मॉक ड्रिल का निर्देश दिए जाने के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया खुद मॉक ड्रिल की निगरानी करेंगे। इसके लिए मंत्री एम्स, झज्जर जाएंगे।
Covid-19 Mock Drill Live कोरोना के खिलाफ जंग तेज करने के लिए आज अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की जा रही है। कोरोना पर काबू पाने के लिए अलग-अलग राज्यों ने अस्पतालों में क्या तैयारी की है, इसकी समीक्षा के लिए ये मॉक ड्रिल की जा रही है।
देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 35,199 हो गए हैं। वहीं, 5,880 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं।
