Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID 19 Update: देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 180 नए केस; महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 12:47 PM (IST)

    देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई है। बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2804 हो गई है। बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को देश में एक दिन के अंदर 841 नए केस मिले थे।

    Hero Image
    COVID 19 Update: 24 घंटे में मिले 180 नए केस; महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में मिले 180 नए केस

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 हो गई है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौतें हुई हैं।

    अप्रैल-जून 2021 के दौरान बढ़े थे कोरोना के मामले

    बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को देश में एक दिन के अंदर 841 नए केस मिले थे। जो मई 2021 में दर्ज किए गए मामलों का 0.2 प्रतिशत है। अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा वायरस के कारण रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए गए थे।

    5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई

    देश में 7 मई 2021 को 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले सामने आए थे और 3 हजार 915 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। साल 2020 की शुरुआत में महामारी के फैलने के बाद से 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और देश भर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- मथुरा में नहीं होगा शाही ईदगाह का सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

    4.4 करोड़ से अधिक लोग हुए ठीक

    मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। फिलहाल देश में जेएन.1 वैरिएंट के केसों में कमी दर्ज की गई है। 

    यह भी पढ़ें- Kerala: केरल में एक कार के तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत, पुलिस ने बरामद किया शव