Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus in India: सावधान! जनवरी में बढ़ सकती है कोरोना की रफ्तार, सरकार ने तेज की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 08:26 AM (IST)

    Covid Cases in India भारत में अगले महीने कोरोना के मामलों में रफ्तार देखने को मिल सकती है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बरतनी जरूरी है। सरकार ने भी इससे निपटने की तैयारी तेज कर दी है।

    Hero Image
    Coronavirus in India: जनवरी में बढ़ सकती है कोरोना की रफ्तार

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Coronavirus in India चीन, जापान समेत कई देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद भारत सरकार भी अलर्ट है। कोरोना के मद्देनजर भारत में कोई पाबंदी तो नहीं लगाई गई, लेकिन इससे निपटने की तैयारी तेज कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में बढ़ेगी Covid-19 की रफ्तार!

    माना जा रहा है कि जनवरी में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बीते तीन सालों के ट्रेंड को देखें तो अगले महीने कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पढ़ेगी। साथ ही इससे होने वाली मौत की आशंका भी कम रहेगी।

    भारत में नहीं होगा Coronavirus का असर

    ओमिक्रोन का नया वैरिएंट बीएफ-7 भले ही चीन में कोहराम मचा रहा है, लेकिन भारत में इसका ज्यादा असर पड़ने की संभावना कम ही है। अधिकारियों का कहना है कि भारत में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन काफी कारगर हैं। ऐसे में भारत में इसका उतना असर होने की आशंका नहीं है।

    अगले सप्ताह से अनिवार्य हो सकता है एयर सुविधा फार्म

    अगले हफ्ते चीन, जापान समेत 6 देशों से भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए एयर सुविधा फार्म भरना अनिवार्य किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, प्रस्थान से 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी अनिवार्य किए जाने की संभावना है। अभी चीन, जापान, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य की गई है। मंगलवार तक कुल 6 हजार यात्रियों की कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 39 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

    ये भी पढ़ें:

    अर्थव्यवस्थाः दुनिया का ‘ब्राइट स्पॉट’ बना रहेगा भारत, लेकिन चीन के कारण अनिश्चितता बढ़ी, मंदी का डर भी बरकरार

    Fact Check: रीवा मामले में युवक व युवती दोनों एक ही समुदाय के, घटना को सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावा वायरल