नरोडा नरसंहार: अमित शाह बनेंगे माया कोडनानी के गवाह, कोर्ट ने दी इजाजत
स्पेशल जज प्रणव बी देसाई ने कहा कि इन गवाहों को सुनवाई के उचित चरणों पर समन जारी करना चाहिए।
अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात दंगा मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने नरोडा गाम हत्याकांड मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गवाह के रूप में बुलाने का आदेश दिया है। दंगा मामले की आरोपी पूर्व मंत्री मायाबेन कोडनानी की याचिका पर यह समन दिया गया, उनका दावा है कि दंगे के दौरान वे विधानसभा में थीं और शाह इसके गवाह हैं।
भाजपा की पूर्व विधायक कोडनानी के वकील अमित पटेल ने दंगा मामलों की सुनवाई कर रहे प्रिंसिपल सेशंस जज पीबी देसाई की अदालत में याचिका दाखिल कर बताया कि कोडनानी दंगे के दौरान गुजरात विधानसभा में उपस्थित थीं, वहां से वे सीधे सोला सिविल अस्पताल पहूंच गई जहां गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में मारे गए स्वयंसेवकों के शव लाए गए थे।
अस्पताल से निकलकर कोडनानी एक महिला की डिलीवरी कराने के लिए सीधे अपने क्लीनिक पर पहुंची गई थीं। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह इस बात के गवाह हैं तथा उन्हें गवाही के लिए बुलाया जाना चाहिए। न्यायाधीश देसाई ने कोडनानी की याचिका पर अमित शाह व डिलीवरी कराने आई महिला सहित 14 लोगों को बतौर गवाह अदालत में हाजिर होने का आदेश किया है।
97 लोगों की हुई थी हत्या
गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के दौरान अहमदाबाद में स्थित नरोदा पाटिया इलाके में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जबकि इस दंगे में 33 लोग घायल हुए थे। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाए जाने के एक दिन बाद हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के बंद का आह्वान के बाद नरोदा पटिया इलाके में उग्र भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया था।
यह भी पढें: नरोदा पाटिया मामले की सुनवाई पर दो माह की रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।