पारिवारिक झगड़े में व्हाट्सएप के 'ब्लू डबल टिक' को कोर्ट ने माना सबूत
ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली कोर्ट ने व्हाट्सएप के नीले रंग के डबल टिक को सबूत के तौर पर स्वीकार किया है।
नई दिल्ली। जब आप व्हाट्सएप पर कोई मैसेज पढ़ते हैं तो ब्लू कलर का डबल टिक नजर आने लगता है। इसका मतलब होता है कि आपने वह मैसेज पढ़ लिया और आप इससे इंकार नहीं कर सकते कि आपने उसे पढ़ा नहीं। यहां तक कि अदालत में भी नहीं, क्योंकि अब इसे भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली कोर्ट ने व्हाट्सएप के 'ब्लू डबल टिक' को सबूत के तौर पर स्वीकार किया है। चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, एक पारिवारिक विवाद को लेकर एक शख्स ने अपनी बहू, उसके माता-पिता और एक दोस्त को व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा था। जब उन्होंने अपने फोन में इसे देख लिया तो ब्लू कलर के डबल टिक नजर आने लगे। इसके बाद ससुर ने टिक के साथ पूरे मैसेज का स्क्रीन शॉट लिया और उसका प्रिंट आउट निकलवा कर कोर्ट में बतौर सबूत पेश कर दिया। वहीं रोहिणी कोर्ट के सीनियर सिविल जज कम रेंट कंट्रोलर (नॉर्थ) सिद्धार्थ माथुर ने इसे सबूत के तौर पर मंजूर भी कर लिया।
छह मई को दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी (ससुर) ने सिविल कोर्ट में अपील दायर की थी कि उनके बेटे, बहू और बहू के मां-बाप और उसके दोस्तों को उनकी संपत्ति में अतिक्रमण करने से रोका जाए। इस पर कोर्ट ने उनसे कहा कि पांचों को नोटिस भेजें, मगर अभियोगी ने जवाब दिया कि इसमें समय लगेगा और इस बात की बहुत संभावना है कि नोटिस देने से पहले वे उनके घर में घुस जाएं। इस पर कोर्ट ने ही उन्हें दूसरा तरीका बताया और कहा कि आप व्हाट्सएप के जरिए भी इन लोगों को नोटिस भेज सकते हैं। अभियोगी ने बिल्कुल ऐसा ही किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।