अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर दे दी जान, पुलिस ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
गुजरात के बगोदरा गांव में एक दुखद घटना में एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव उनके घर में पाए गए। पुलिस को संदेह है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। प्रारंभिक जांच में जहर खाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान विपुल वाघेला उनकी पत्नी सोनल और उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है।

जेएनएन, बगोदरा। गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार (20 जुलाई, 2025) तड़के एक दंपति और उनके तीन नाबालिग बच्चों के शव उनके घर से बरामद हुए। पुलिस को संदेह है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला हो सकता है।
अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना बागोदरा गांव में हुई और पुलिस को इसकी सूचना देर रात करीब दो बजे मिली। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि इस कदम के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार पालता था शख्स
अधिकारी ने बताया, "एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों ने बगोदरा स्थित अपने किराए के मकान में जहर खाकर जान दे दी। ये शख्स ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था और परिवार की ओर से उठाए गए इस कदम के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।"
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
बगोदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26) और उनके बच्चों करीना (11), मयूर (8) और राजकुमारी (5) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।