Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharda University: 'अधूरी रह गई बेटी की इच्छा...', शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड करने वाली छात्रा की मां ने क्या कहा?

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 10:09 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मृतका की मां ने बताया कि बेटी से दिन में कई बार बात होती थी लेकिन शुक्रवार शाम को कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने भी परिवार को समर्थन दिया है।

    Hero Image
    छात्रा की मौत के बाद विलाप करते स्वजन । जागरण

    अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा। बेटी दिन में कई बार फोन पर बात किया करती थी। शुक्रवार सुबह बेटी से फोन पर बात हुई, लेकिन शाम तक कोई फोन नहीं आया। इंतजार करने के बाद बेटी के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगीभर मलाल रहेगा कि बेटी फोन उठाकर बात कर लेती तो शायद दर्दनाक कदम उठाने से उसे रोक लेते। कहते हुए मृतका ज्योति शर्मा की मां सुनीता फफक पड़ी। ढांढस बंधा रहे सगे संबंधी भी अपने आंसू नहीं थाम पाए।

    शारदा विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देकर बैठे पीड़ित स्वजन व छात्र। जागरण

    सुनीता ने कहा कि नाजो से पाली बेटी का डॉक्टर बनने का सपना धरा का धरा रह गया। कलेजे पर पत्थर रखकर बेटी को इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा, ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें। इससे तो अच्छा था कि भेजते ही नहीं। कम से कम बेटी हमारे बीच तो होती।

    विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देकर देकर बैठे पीड़ित स्वजन की आखों में जहां बेटी को खोने के गम का गम था। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्रों की आंखों में भी गुस्सा साफ झलक रहा था।

    सुनीता पुलिस अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगा रही थी। जब तक बेटी को न्याय नहीं मिल जाता वे गेट से नहीं हटेंगे। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर विश्वविद्यालय के गेट पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

    मृतका के ममेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि ज्योति के पिता रामेश जांगड़ विनोद आदित्य बिड़ला कंपनी में रिजनल हैड हैं। ज्योति का भाई अक्षय गुरूकुल कांगडी उत्तराखंड से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। ज्योति की इच्छा थी कि वह डॉक्टर बने।

    बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए ग्रेटर नोएडा भेजा था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को ज्योति गुरुग्राम चली जाती थी। वह करीब 15 दिन पहले ही गुरुग्राम से छात्रावास लौटी थी। ज्योति स्कूली समय से ही होनहार छात्रा रही थी।

    समर्थन में पहुंचे सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता

    छात्रा की मौत के बाद धरना देकर बैठे पीड़ित स्वजन के समर्थन में कांग्रेस व सपा के कई क्षेत्रीय नेता भी अपने समर्थकों के साथ शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चोटिवाला व सपा के विकास प्रधान समेत कई सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता स्वजन व छात्रों संग विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देकर बैठे रहे।