एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में देशवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 8.75 करोड़ लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी
Cleanliness Drive On October 1 गांधी जयंती के अवसर पर हर साल देश में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस बार भी देश में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान हर साल दो अक्टूबर को चलाया जाता है। इस साल भी इसका आयोजन किया गया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसको सफल बनाया।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को चलाए गए राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में देश भर में नौ लाख से अधिक स्थानों पर 8.75 करोड़ लोगों की भागीदारी देखी गई।
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर, पीएम मोदी ने स्वच्छता के साथ फिटनेस और कल्याण पर भी जोर दिया और देशव्यापी स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
देशभर में इस मेगा स्वच्छता अभियान को मिला बढ़ावा
एचयूए मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देशभर में इस मेगा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिला है। देश के लिए ऐसे अभियान सभी लोगों को जोड़ने के काम आते हैं। ऐसे अभियान पंचायतों, नगर पालिकाओं, जिलों और राज्य की सीमाओं से परे है।"
मंत्रालय के अनुसार, कई राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, स्थानीय राजनीतिक नेताओं, हजारों नागरिक समाज संगठनों और देश की आम जनता ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मंत्रालय ने कहा कि लोगों की इस सामूहिक कार्रवाई से निश्चित रूप से सभी स्थलों पर साफ-सफाई दिखाई देने लगी है। बयान में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के नौ वर्षों में, लोग कई मौकों पर एक साथ आए और सामूहिक प्रयासों की ताकत को दिखाया है।
मन की बात में पीएम मोदी ने किया था लोगों से अपील
मासिक 'मन की बात' प्रसारण के हालिया एपिसोड में, पीएम मोदी ने सभी नागरिकों से 1 अक्टूबर को "स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान" करने की अपील की और कहा कि यह उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को "स्वच्छांजलि" होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।