Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में कम हुए कोरोना के केस, 1604 नए मामले मिले
Coronavirus Updates देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 हजार 604 नए मामले मिले हैं। साथ ही देश में 9 लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोरोना के केसों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि, बीते दिन के मुकाबले आज देश में कोरोना के केसों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1604 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 1574 नए मामले सामने आए थे।
24 घंटे में Covid-19 के 1604 नए केस मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 1,604 नए केस मिले हैं। देश में एक्टिव केस घटकर अब 18,317 हो गए हैं। सक्रिय केस वर्तमान में 18,317 है।
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सुबह 7 बजे तक भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 219.63 करोड़ से अधिक हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि देश का सक्रिय केस वर्तमान में 18,317 है, सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं।
पिछले 24 घंटों में 2,081 मरीज हुए ठीक
वहीं पिछले 24 घंटों में 2,081 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की संचयी संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,41,04,933 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक के 4.12 करोड़ से अधिक टीकों को 12-14 वर्ष की आयु वर्ग के लिए प्रशासित किया गया था। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस साल 16 मार्च को टीकाकरण शुरू किया गया था। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड -19 एहतियाती खुराक प्रशासन भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।
पिछले 24 घंटों में कुल इतने परीक्षण किए गए
पिछले 24 घंटों में कुल 1,57,218 कोविड -19 परीक्षण किए गए। मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने अब तक 90.08 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं।
देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 1.08 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.02 प्रतिशत बताई गई है।
यह भी पढ़ें- Halloween Stampede: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक, दूतावास ने झुकाया आधा ध्वज
यह भी पढ़ें- C-295 Aircraft Manufacturing: एयरक्राफ्ट C-295 का निर्माण गुजरात में, विमान के बारे में जानने योग्य 10 बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।