Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update: देशभर में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, एक्टिव केस घटकर 5500 के करीब पहुंचे

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 10:34 AM (IST)

    Coronavirus Update कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 347 कोरोना केस देखने को मिले हैं। वहीं एक्टिव केस 5516 हो गए हैं।

    Hero Image
    Coronavirus Update कोरोना मामलों में आई कमी।

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना मामलों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 347 कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं। संक्रमण के वृद्धि दर में भी गिरावट आई है। इसके चलते कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,46,70,830 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्रिय मामलों में लगातार आ रही कमी

    कोरोना के मामलों में कमी के चलते सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) में भी कमी देखने को मिल रही है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण एक्टिव केस 5,516 हो गए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,604 हो गई है।

    रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसद के पार पहुंचा

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का 0.01 फीसद रह गया है, जबकि देशभर में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसद हो गया है। एक्टिव केस में 24 घंटे में 365 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,34,710 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई।

    देशभर में 219.89 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई

    कोरोना वायरस को मात देने का सबसे बड़े हथियार माने जाने वाली कोरोना वैक्सीन की डोज अभी तक लोगों को दी जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 219.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें- कम प्रभावी दवाओं से बढ़ेगा महामारी का खतरा, डिजीज एक्स को लेकर साइंटिस्टों में बढ़ी चिंता

    Fact Check: कर्नाटक के घरेलू हिंसा के करीब सात साल पुराने वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावा वायरल