Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर लौट रहा कोरोना वायरस! इन देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले, क्या भारत को चिंता करने की जरूरत?

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:45 PM (IST)

    Covid-19 In India कोरोना वायरस महामारी ने फिर दस्तक दे दी है। हांगकांग सिंगापुर चीन और थाईलैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी शिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    हांगकांग के अलावा सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। (फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने फिर से दश्तक दे दी है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड के केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। हांगकांग के अलावा सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा चीन और थाईलैंड में भी कोरोना के केस बढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस शिल्पा हुईं कोरोना पॉजिटिव

    एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सुनाई है। सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले कंट्रोल में है। सरकार ने जानकारी दी कि वैक्सीन के बाद लोगों को की इम्युनिटी स्ट्रॉंग हुई है, लेकिन धीरे-धीरे असर कम होने की वजह से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्तमान में 257 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं। पिछले सप्ताह केरल में 69 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए।

    यह भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, सोशल मीडिया पर फैंस से की बड़ी अपील