फिर लौट रहा कोरोना वायरस! इन देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले, क्या भारत को चिंता करने की जरूरत?
Covid-19 In India कोरोना वायरस महामारी ने फिर दस्तक दे दी है। हांगकांग सिंगापुर चीन और थाईलैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने फिर से दश्तक दे दी है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड के केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। हांगकांग के अलावा सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा चीन और थाईलैंड में भी कोरोना के केस बढ़े हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा हुईं कोरोना पॉजिटिव
एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सुनाई है। सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले कंट्रोल में है। सरकार ने जानकारी दी कि वैक्सीन के बाद लोगों को की इम्युनिटी स्ट्रॉंग हुई है, लेकिन धीरे-धीरे असर कम होने की वजह से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्तमान में 257 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं। पिछले सप्ताह केरल में 69 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।