Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus India: अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, पिछले 12 घंटे में 490 मामले बढ़े

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 11:14 AM (IST)

    Coronavirus India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार(6 अप्रैल) के सुबह 9 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 490 नए मामले सामने आए हैं। अबत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Coronavirus India: अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, पिछले 12 घंटे में 490 मामले बढ़े

    नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India, भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार(6 अप्रैल) के सुबह 9 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 490 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया है। वर्तमानन में भारत में कुल 4067 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3666 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। 292 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक देश में 109 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

    महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले

    कोरोना का संक्रमण देश के 30 राज्यों तक पहुंच चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो 690 पर हैं, इसके बाद तमिलनाडु 571 और दिल्ली 503 मामलों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

    सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अब तक 690 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 42 लोग ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 45 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु देश में सबसे अधिक मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 571 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 8 ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक 503 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 18 लोग ठीक हो चुके है। वहीं 7 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हो चुकी है।

    इसी तरह तेलंगाना में अब तक 321 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 34 लोग ठीक हो चुके हैं। 7 मरीजों की तेलंगाना में कोरोना से मौत हो चुकी है।  इसके बाद केरल में अब तक 314 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 55 लोग ठीक हो चुके है, वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद राजस्थान में 253 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 21 लोग ठीक हो चुके हैं।

    गौरतलब है कि कुल मामलों में से लगभग 30 प्रतिशत, दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े हैं, जो पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में इस्लामिक संप्रदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है।