Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 4300 के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटे में देशभर में आए 276 केस; जानें अपने राज्य का हाल

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    कोरोना वायरस के एक्टिव केस भारत में रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार देश में कोविड के 4302 एक्टिव केस हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 276 एक्टिव केस मिले हैं। वहीं कोविड से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस (Corona Virus Active Case) में रोज नया उछाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4000 तक पहुंच गई थी, वहीं अब इसने 4,300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार आज (04 जून) की सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 4302 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं।

    किन राज्यों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस?

    पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 276 की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इनमें सबसे ज्यादा 64-64 केस दिल्ली और गुजरात से मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश से 63 और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल से कोविड के 60 एक्टिव केस मिले हैं।

    एक्टिव केस वाले टॉप 5 राज्य

    कोरोना के कुल एक्टिव केसों की बात करें तो इसमें अभी भी केरल 1373 एक्टिव केस के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोविड के 510 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 461, दिल्ली में 457 और पश्चिम बंगा4ल में 432 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

    7 लोगों की मौत

    कोरोना से देश में अब तक कुल 7 मौतें हो चुकी हैं। इनमें तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 1-1 लोगों की जान गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मौसम विभाग का यलो अलर्ट, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल; नॉर्थईस्ट में कब मिलेगी राहत?

    comedy show banner
    comedy show banner