Coronavirus: सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में बढ़ रहे कोविड के मामले, भारत में क्या है स्थिति? जानिए
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोविड मामलों में वृद्धि के बाद भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हैं। वर्तमान में देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है केवल 257 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश मामले मामूली हैं। अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी के लिए कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।

पीटीआई, नई दिल्ली। सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की खबरों पर भारत में स्वास्थ्य अधिकारी नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपात चिकित्सा राहत विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक हुई। इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि बैठक में निष्कर्ष निकला कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है।
भारत में केवल 257 मामले
19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है। सूत्रों ने कहा कि इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और श्वसन संक्रमण के गंभीर मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से निगरानी करने में सतर्क व सक्रिय है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं। एशिया के कई हिस्सों में कोविड-19 की एक नई लहर सामने आई है।
वेरिएंट जेएन1 से ज्यादा केस
- सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में नए संक्रमणों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस बार कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट जेएन1 और उसके सब-वेरिएंट्स एलएफ 7 और एनबी1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच सतर्कता बढ़ गई है।
- मिड-डे के अनुसार, मुंबई के केईएम अस्पताल ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मुंबई में दो मरीजों की मौत गंभीर बीमारियों के कारण हुई थी और इसका कोविड-19 से कोई संबंध नहीं था। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि परेल के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में दो कोविड-19 संक्रमित मरीजों एक 14 वर्षीय लड़की और एक 54 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिली है।
अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव
हालांकि, अस्पताल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये मौतें कोविड-19 के कारण नहीं, बल्कि हाइपोकैल्सीमिक दौरे और कैंसर के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियों के कारण हुई हैं। इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
केईएम अस्पताल में दो मरीजों की मौत के बाद, अस्पताल ने रविवार देर रात कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए आठ मरीजों को अंधेरी के सेवन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लिखा, 'नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पाजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।